ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसमस्तीपुर के पेशकार पुत्र हत्याकांड का आठवां आरोपित धराया

समस्तीपुर के पेशकार पुत्र हत्याकांड का आठवां आरोपित धराया

समस्तीपुर के रोसड़ा कोर्ट में पेशकार के पुत्र विनित कुमार उर्फ सानू हत्याकांड के आठवें आरोपित को अहियापुर पुलिस ने रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। सूचना पर पुलिस ने सीतामढ़ी के महिन्द्रवारा छापेमारी...

समस्तीपुर के पेशकार पुत्र हत्याकांड का आठवां आरोपित धराया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 25 May 2020 10:22 PM
ऐप पर पढ़ें

समस्तीपुर के रोसड़ा कोर्ट में पेशकार के पुत्र विनित कुमार उर्फ सानू हत्याकांड के आठवें आरोपित को अहियापुर पुलिस ने रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। सूचना पर पुलिस ने सीतामढ़ी के महिन्द्रवारा छापेमारी कर उसे दबोच लिया। फिलहाल, थाने पर उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है।अहियापुर थानेदार विकास कुमार राय ने बताया कि बीते जनवरी में अहियापुर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट में बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर सानू की हत्या कर दी थी। मां के बयान पर केस दर्ज किया गया था। इसके बाद से अबतक पुलिस ने छह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। वहीं, एक ने कोर्ट में आत्म समर्पण किया था। सीतामढ़ी के महिन्द्रवारा के संजीव कुमार के पुत्र आदर्श कुमार को केस के आईओ सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने छापेमारी कर दबोचा। पूछताछ के बाद मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े