जिले में आठ लाख बच्चों को 11-15 अक्टूबर के बीच पल्स पोलियो की दो बूंद दवा पिलायी जाएगी। पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की तैयारियों को लेकर गुरुवार को सदर अस्पताल में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसमें जिले के 16 प्रखंडों के आठ लाख बच्चों को कोरोना के समय में दवा कैसे पिलायी जाए, इसकी रणनीति तैयार की गयी। तय किया गया कि कोरोना के सभी मानकों का पालन करते हुए स्वास्थ्य कर्मी 0-5 वर्षों के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जाएगी। स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाएंगे। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी मास्क और ग्लव्स पहनकर बच्चों से दूरी बनाकर उनके मुंह में दवा डालेंगे। दवा पिलाने से पहले स्वास्थ्य कर्मियों के लिए अपना हाथ सैनेटाइज करना अनिवार्य होगा। पोलियो का दवा जिस बॉक्स में रहता है उसे भी सैनेटाइज करने का निर्देश दिया गया है। दवा के बॉक्स को बैठक में सिविल सर्जन डॉ. शैलेश प्रसाद सिंह, एसीएमओ डॉ. विनय कुमार, डीपीएम बीपी वर्मा, डीआईओ अजय कुमार पांडेय समेत सभी प्रखंडों की सीडीपीओ मौजूद थीं।
अगली स्टोरी