ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरलॉकडाउन में सोशल मीडिया से दिया ईद का दिया पैगाम

लॉकडाउन में सोशल मीडिया से दिया ईद का दिया पैगाम

ईद के मौके पर लॉकडाउन होने के कारण उलेमाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को ईद का पैगाम...

लॉकडाउन में सोशल मीडिया से दिया ईद का दिया पैगाम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 25 May 2020 08:39 PM
ऐप पर पढ़ें

ईद के मौके पर लॉकडाउन होने के कारण उलेमाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को ईद का पैगाम दिया। कमरा मोहल्ला शिया मस्जिद के इमाम मौलाना काजीम शबीब ने चंदवारा स्थित पैतृक आवास से ही अपने मीडिया प्रभारी जौन रिजवी के फेसबुक एकाउंट के माध्यम से ऑनलाइन पैगाम दिया। कहा कि हजरत अली फरमाते हैं कि अगर हम अपने आपको गुनाहों और पापों से बचाकर रखे तो हर दिन हमारे लिए ईद का दिन है। हमलोगों को समाज के हर दबे-कुचले, बेवा, यतीम का सहारा बनना चाहिए। आज विश्व में कोरोना की महामारी फैली हुई है। उससे बचना व दूसरों को भी बचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इस्लाम भी यही कहता है कि जान, माल और इज्जत की हिफाजत हर हाल में पहले वाजिब है। जब हम ईश्वर की अदालत में जाएं तो कम से कम वहां शर्मिंदगी से खड़े ना होना पड़े। हम फक्र से कह सके कि हमने किसी को नहीं सताया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें