ईसीआरईयू 21265 वोट के साथ शीर्ष पर
मुजफ्फरपुर में पूर्व मध्य रेल के यूनियन चुनाव में ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन (ईसीआरईयू) ने 21265 वोट हासिल कर मान्यता प्राप्त की। दूसरे स्थान पर ईसीआरमेंस कांग्रेस (20549 वोट) और तीसरे स्थान...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पूर्व मध्य रेल में यूनियन की मान्यता को लेकर हुए चुनाव में ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन (ईसीआरईयू) सर्वाधिक 21265 वोट हासिल कर मान्यता प्राप्त यूनियन बनी है।
दूसरे स्थान पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस (ईसीआरएमसी) रही। इसने 20549 वोट हासिल किये। तीसरे स्थान पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) रही। जिसे 17630 वोट मिले। लंबे समय से रेलवे बोर्ड में ईसीआरकेयू का दबदबा था। इसकी जानकारी पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
इधर, ईसीआरईयू की जीत पर इस संगठन से जुड़े रेलकर्मियों ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर जश्न मनाया। एक दूसरे को गुलाल लगाए और मिठाई बांटकर बधाई दी। स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म पर जुलूस भी निकाला। मालूम हो कि, यूनियन की मान्यता को लेकर पूमरे के मुजफ्फरपुर व अन्य स्टेशनों पर चार से छह दिसंबर के बीच चुनाव हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।