31 फीसदी ट्रेनें समय के पालन में फेल
मुजफ्फरपुर में पूर्व मध्य रेलवे की मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें समय के पालन में विफल हो रही हैं। नवंबर 2024 में, ट्रेनों की समय अनुपालन में 14.18 प्रतिशत की गिरावट आई है, जिसमें 30.92 फीसदी ट्रेनें समय पर...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पूर्व मध्य रेलवे में मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें समय के पालन में फेल हो रही हैं। अक्टूबर 2024 की तुलना में नवंबर में इसमें 14.18 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इस माह 30.92 फीसदी ट्रेनें ही समय के अनुसार नहीं चल सकी हैं। पूमरे के क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली 69.08 प्रतिशत ट्रेनें समय से चली हैं।
पूर्व मध्य रेलवे के ऑपरेटिंग विभाग ने अक्टूबर व नवंबर माह की तुलनात्मक रिपोर्ट जारी की है। इसमें नवंबर में ट्रेनों के समय अनुपालन में गिरावट को बताया है। नवंबर में पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनें समय से नहीं खुल सकी हैं। मालूम हो कि, मुजफ्फरपुर स्टेशन से औसतन रोजना 40-42 जोड़ी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरती हैं। वहीं, आधा दर्जन ट्रेनें मुजफ्पुरपुर जंक्शन से ही खुलती हैं। इसमें विशेष ट्रेन 05219 और 05283 बीते माह विलंब से परिचालित हुई हैं। दूसरी ओर पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्राधिकारी में इस माह 1890 विशेष ट्रेनों ने फेरा लगाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।