Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsEast Zone Youth Festival Selection Competition Concludes at BRABU

यूथ फेस्टिवल के लिए विवि में चयन प्रक्रिया पूरी

कोलकाता में होने वाले ईस्ट जोन यूथ फेस्टिवल के लिए बीआरएबीयू में चयन प्रतियोगिता का समापन हुआ। 25 से 29 नवंबर तक चली इस प्रतियोगिता में साहित्यिक विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। 31 प्रतिभागियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 29 Nov 2024 07:52 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कोलकाता में होने वाले ईस्ट जोन यूथ फेस्टिवल के लिए बीआरएबीयू में चल रही चयन प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हो गया। प्रतियोगिता 25 से 29 नवंबर तक सीनेट हॉल में चली।

सांस्कृतिक समिति के प्रो. इंदुधर झा ने बताया कि अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक महोत्सव-सह-टीम चयन प्रतियोगिता में साहित्यिक विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। पहले राउंड की क्विज की लिखित प्रतियोगिता में 40 सवाल अलग-अलग विषयों से पूछे गये, जिनमें से नौ प्रतिभागियों का चयन मौखिक राउंड के लिए किया गया। नौ प्रतिभागियों की तीन टीमें ए, बी और सी के प्रतिभागियों को इस राउंड से सात अलग-अलग विषयों के राउंड के अनुसार इतिहास, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल, सामान्य विज्ञान, आर्ट एंड कल्चर, स्पोर्ट्स एवं फिल्म से संबंधित सवाल पूछे गये। फिर रैपिड फायर राउंड तथा ऑडियो व्यूजुअल राउंड के सवाल पूछे गये। वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिए क्या कृत्रिम बुद्धिमत्ता मानव बुद्धिमत्ता का स्थान ले सकती है, पर 27 प्रतिभागियों ने पक्ष और विपक्ष में अपनी प्रस्तुति दी।

वक्तृत्व कला की प्रतियोगिता के लिए 'विकसित भारत @ 2047' विषय रखा गया था, जिसमें 31 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी। लगभग 12 महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया। क्विज का संचालन डॉ. तूलिका सिंह, विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग एवं डॉ. दिव्यम प्रकाश, विश्वविद्यालय रशियन विभाग ने किया। निर्णायक के रूप में डॉ. शाजिदा अंजुम, डॉ. रोजी सुलोचना और डॉ. सुषमा मौजूद थीं। वाद-विवाद और एलॉक्यूशन के निर्णायक मंडल के सदस्यों में प्रो. राजीव झा, प्रो. ज्योति नारायण सिंह, डॉ प्रयम फ्रैंसिस और डॉ. महजबीं परवीन ने बहुत ही बारीकियों से सभी प्रतिभागियों का अवलोकन किया। 7-8 प्रतिभागियों को दो दिनों की कार्यशाला में शामिल किया जाएगा, जिसमें से अंतिम रूप में 5 का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता के आरम्भ से पहले सभी निर्णायकों को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया। समन्वयक प्रो. इन्दुधर झा ने सभी विधाओं की नियमावली से प्रतिभागियों को अवगत कराया।

मंच संचालन डॉ. पयोली और डॉ. रमेश कुमार विश्वकर्मा ने किया। दो-तीन दिनों में सभी विधाओं में कार्यशाला में शामिल होने की सूची जारी की जाएगी। फिर कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों में से टीम में भागीदारी की अंतिम सूची जारी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें