बास्केटबॉल: लीग के पहले मैच में कोलकाता हारा, बीएचयू की जीत
मुजफ्फरपुर में चल रहे ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वीमेंस बास्केबॉल चैम्पियनशिप में डिफेंडिंग चैंपियन यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता को हेमचंद्र यादव यूनिवर्सिटी ने 63-39 से हराया। दूसरे मैच में बनारस हिन्दू...

मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के सिंथेटिक्स कोर्ट पर चल रहे ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वीमेंस बास्केबॉल चैम्पियनशिप के क्लालिफायर लीग के पहले मैच से उलटफेर शुरू हो गया। डिफेंडिंग चैम्पियन यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता की टीम को पराजय का मुंह देखना पड़ा। हेमचन्द्र यादव यूनिवर्सिटी (एमएचवाईयू), दुर्ग ने यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता को 63-39 अंकों से पराजित कर दिया। लीग के दूसरे मैच में डिफेंडिंग रनरअप बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) ने उत्कल यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर को 53-18 अंकों से हरा दिया।
लीग के पहले मैच के पहले क्वार्टर से ही एमएचवाईयू की टीम अपने प्रतिद्वंद्वी पर हावी रही। उसके अटैकर डीएन आयुषा, रितिका और अंशिका साहू ने कोर्ट के हर क्षेत्र में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। हालांकि, इस क्वार्टर के अंतिम मिनट में कोलकाता की टीम ने 10-10 अंकों से बराबरी कर वापसी करने की पूरी कोशिश की, लेकिन एमएचवाईयू की डिफेंडरों ने उसकी एक न चलने दी। एमएचवाईयू की टीम ने दूसरा क्वार्टर 28-20, तीसरा क्वार्टर 49-29 व चौथा क्वार्टर 63-39 अंकों से जीता।
लीग के दूसरे मैच में बीएचयू की टीम चारों क्वार्टर में आगे रही। बीएचयू की टीम ने पहला क्वार्टर 13-11, दूसरा क्वार्टर 30-13, तीसरा क्वार्टर 41-15 और अंतिम क्वार्टर 53-18 अंकों से जीता। बीएचयू की ओर से सुनैना, अनन्या, नेहा और शिमला ने शानदारी खेल का प्रदर्शन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।