ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरहेलर केलर की जयंती पर दिव्यांगों से होगा ई- संवाद

हेलर केलर की जयंती पर दिव्यांगों से होगा ई- संवाद

बहुदिव्यांगता के बावजूद कला स्नातक की उपाधि पाने वाली सामाजिक कार्यकर्ता हेलेन केलर की जयंति 27 जून को मनाई जाएगी। इस बार राज्य नि:शक्तता आयुक्त ने ई-समारोह के माध्यम से इनकी जयंती मनाने के लिए कहा...

हेलर केलर की जयंती पर दिव्यांगों से होगा ई- संवाद
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 22 Jun 2020 08:59 PM
ऐप पर पढ़ें

बहुदिव्यांगता के बावजूद कला स्नातक की उपाधि पाने वाली सामाजिक कार्यकर्ता हेलेन केलर की जयंति 27 जून को मनाई जाएगी। इस बार राज्य नि:शक्तता आयुक्त ने ई-समारोह के माध्यम से इनकी जयंती मनाने के लिए कहा है। इसमें पूरे राज्य से 51 लाख दिव्यांगों व उनके परिवारों के साथ ई-संवाद का लक्ष्य रखा गया है। इस संवाद में दिव्यांगों को आने वाले चुनाव में शत-प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करने के लिए भी जागरूक किया जाएगा। इसको लेकर आयुक्त ने दिव्यांगों से संबंधित विभाग, संस्थाओं व अधिकारियों को पत्र लिखा है। राज्य नि:शक्तता आयुक्त डॉ. शिवाजी कुमार ने बताया कि हेलर केलर की जयंती पर इस वर्चुअल ई-जनजागरूकता कार्यक्रम होगा। इसमें 21 प्रकार के दिव्यांगों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से ई-संवाद कर जागरूकता फैलाना है। कानूनी अभिभावकगण, सरकार के अधिकारीगण, पुनर्वास विशेषज्ञ, सिविल सोसाइटी व सभी गांव, पंचायत, प्रखंड, सबडिविजन, जिला, प्रमंडल एवं राज्य स्तर पर गठित डीपीओ (दिव्यांगजन) सभी दिव्यांगों को जोड़कर ई-संवाद करेंगे। बताएंगे कि दिव्यांगों के लिए सरल, सुगम व समावेशी मतदान की व्यवस्था की गई है। दिव्यांगता से वे हार नहीं माने। एक बेहतर नागरिक का फर्ज निभाते हुए अपने मतदान का शत-प्रतिशत उपयोग करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें