ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमहिला मतदान कर्मियों की शहर में ही लगेगी ड्यूटी

महिला मतदान कर्मियों की शहर में ही लगेगी ड्यूटी

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार बड़े पैमाने पर महिला मतदान कर्मियों की तैनाती की जाएगी। चुनाव आयोग ने संभावना जतायी है कि इस बार सभी महिला कर्मियों को चुनाव ड्यूटी पर तैनात करने की स्थिति आ...

महिला मतदान कर्मियों की शहर में ही लगेगी ड्यूटी
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 01 Sep 2020 05:54 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार बड़े पैमाने पर महिला मतदान कर्मियों की तैनाती की जाएगी। चुनाव आयोग ने संभावना जतायी है कि इस बार सभी महिला कर्मियों को चुनाव ड्यूटी पर तैनात करने की स्थिति आ जाए। महिला मतदान कर्मियों की तैनाती के लिए आयोग ने अलग से निर्देश जारी किया है। चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव में बनने वाले बूथों को तीन श्रेणियों में बांटा है। पहला अर्बन, दूसरा सेमी अर्बन व तीसरा रूरल। आयोग ने कहा है कि महिला मतदान कर्मियों को आवश्यक रूप से अर्बन बूथों पर ही तैनात किया जाए। अर्बन बूथों पर तैनाती के बाद ही आवश्यकता पड़ने पर उन्हें सेमी अर्बन बूथों पर तैनात किया जाएगा। महिला मतदान कर्मियों को रूरल बूथों पर तैनात करने से चुनाव आयोग ने मना किया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि शहर में कम से कम दो वैसे बूथ बनाए जाएं, जहां केवल महिला मतदान कर्मियों की ही तैनाती हो। इसके अलावा चुनाव आयोग ने नियोजित शिक्षकों को भी चुनाव ड्यूटी पर तैनात करने का निर्देश दिया है। आयोग ने कहा है कि नियोजित शिक्षकों को यदि संविदा आधारित कर्मियों की श्रेणी में शामिल कर दिया गया है तो उन्हें उस श्रेणी से बाहर निकाल कर अलग सूचीबद्ध किया जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें