ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरइस कारण सेविकाओ को एक माह का नहीं मिलेगा मानदेय

इस कारण सेविकाओ को एक माह का नहीं मिलेगा मानदेय

15 सूत्री मांगों को लेकर जिले में सेविका-सहायिका की चल रही हड़ताल खत्म हो गयी है । हड़ताल अवधि में केन्द्र बंद रहने व सेविका-सहायिका के कार्य में योगदान नहीं देने से विभाग ने एक माह दस दिन का मानदेय...

इस कारण सेविकाओ को एक माह का नहीं मिलेगा मानदेय
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 18 Jan 2019 02:10 PM
ऐप पर पढ़ें

15 सूत्री मांगों को लेकर जिले में सेविका-सहायिका की चल रही हड़ताल खत्म हो गई है। हड़ताल अवधि में केंद्र बंद रहने व सेविका-सहायिका के कार्य में योगदान नहीं देने से विभाग ने एक माह 10 दिन का मानदेय नहीं देने का निर्णय लिया है। इसको लेकर आईसीडीएस निदेशक ने डीपीओ व सीडीपीओ को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि सीडीपीओ की ओर से आंगनऐप पर दी गयी उपस्थिति विवरण के आधार पर सेविका-सहायिकाओ को निदेशालय स्तर से सीधे खाते में मानदेय व राजभत्ता का भुगतान किया जा रहा है। ऐसे में अबकी बार ऐप पर उपस्थिति दर्ज करते समय हड़ताल अवधि की प्रविष्टि की जाए। इससे पांच दिसम्बर से 15 जनवरी तक का मानदेय भुगतान नहीं किया जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें