गरीबरथ क्लोन में शराब के नशे में हंगामा करते ऑटो चालक धराया
मुजफ्फरपुर में सीतामढ़ी-आनंद विहार 04021 गरीबरथ क्लोन स्पेशल ट्रेन में एक युवक ने शराब के नशे में हंगामा किया। यात्रियों ने उसे पकड़ा और टीटीई को सूचित किया। रेल पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और जांच में...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सीतामढ़ी-आनंद विहार 04021 गरीबरथ क्लोन स्पेशल में शराब के नशे में हंगामा करते एक युवक को यात्रियों ने दबोच लिया। इसके बाद इसकी जानकारी टीटीई को दी। टीटीई की सूचना पर रेल थाना मुजफ्फरपुर ने गुरुवार देर रात युवक को जंक्शन पर पकड़ लिया। ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई।
इसके बाद रेल पुलिस ने सीतामढ़ी के नगर थाना क्षेत्र निवासी ऑटो चालक शशि कुमार को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को पुलिस पदाधिकारी के बयान पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया। रेल थाना मुजफ्फरपुर के थानेदार इंस्पेक्टर रंजीत कुमार बताया कि आरोपित युवक ट्रेन की जी छह बोगी में सफर कर रहा था। वह सीतामढ़ी से आनंद विहार जा रहा था। दिल्ली में ऑटो चलाता है। सीतामढ़ी में ही शराब पीकर ट्रेन पर सवार हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।