ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर के मोतीपुर में जमीन विवाद में चालक हत्या​

मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में जमीन विवाद में चालक हत्या​

​ थाना क्षेत्र के महवल मिश्र टोला में बुधवार की रात जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प हुई। इसमें एक ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह मृतक कुणाल कुमार सहनी की लाश रेलवे ट्रैक पर फेंकी मिली।...

मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में जमीन विवाद में चालक हत्या​
मोतीपुर (मुजफ्फरपुर)। एक संवाददाताThu, 16 Jul 2020 07:18 PM
ऐप पर पढ़ें


थाना क्षेत्र के महवल मिश्र टोला में बुधवार की रात जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प हुई। इसमें एक ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह मृतक कुणाल कुमार सहनी की लाश रेलवे ट्रैक पर फेंकी मिली। मृतक के सिर पर गहरे जख्म के निशान थे और दाएं हाथ की कलाई कटी हुई थी। परिजन शव को लेकर दरवाजे पर पहुंचे। घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंची। लेकिन ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया। आक्रोशित ग्रामीण मौके पर वरीय पुलिस अधिकारियों को बुलाने की मांग करते रहे।  ​
मौके पर पहुंचे समाजसेवी भाग्यनारायण कुशवाहा, रघुवर भक्त, भुनेश्वर राय व थानाध्यक्ष अनिल कुमार आदि ने काफी समझाया। न्याय दिलाने का आश्वासन देकर लोगों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने देने की अपील की। करीब पांच घंटे बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में ले सकी और पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजी। ​
थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में हत्या हुई है। परिजनों के आवेदन पर एफआईआर होगी। मृतक के परिजन के मौखिक बयान पर लक्ष्मण सहनी और रामबाबू सहनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एक कार भी जब्त की गई है जिसकी जांच की जा रही है।  ​
वहीं विधायक नन्दकुमार राय ने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढ़स बंधाया। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस त्वरित कार्रवाई करती तो कुणाल की हत्या नहीं होती। मामले की वरीय पुलिस अधिकारियों से शिकायत की जाएगी। ​
​मृतक के भाई ने कहा, पुलिस की मनमानी से गई कुणाल की जान
घटना के संबंध मृतक कुणाल के बड़े भाई मुन्ना सहनी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं। बताया कि बुधवार की शाम कुणाल और उसके चचेरे भाई चंदन बाइक से घर आ रहे थे तभी पूर्व से घात लगाए पड़ोसी लक्ष्मण सहनी और रामबाबू सहनी लोहे के रॉड और लाठी डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिये और फरार हो गए। चचेरे भाई के शोर मचाने पर वह पहुंचा और दोनों को दरवाजे पर लाया। कुणाल की हालत गंभीर थी। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस आयी तो सारी बात बतायी। लेकिन पुलिस अविश्वास जताते हुए हमले वाली जगह पर चलने को कहा। वहां हमलावरों की कार थी। पुलिस ने उसके चचरे भाई चंदन को जबरन पकड़कर व कार को लेकर थाने चली गई। इसके बाद वह घर पहुंचा तो घर की महिलाएं रो रही थीं। बताया कि आप लोगों के जाने के बाद सात-आठ की संख्या में आए आरोपितों ने मारपीट की और कुणाल को उठाकर ले गए। रात में काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। सुबह में उसकी लाश मिली। इसके बाद पुलिस ने उसके चचरे भाई को छोड़ा। ​

जमीन विवाद में हत्या हुई है। पुलिस पर लगाए गए आरोप गलत हैं। लापरवाही के आरोप की जांच होगी। पीड़ित पक्ष के आवेदन पर एफआईआर का आदेश दिया गया। दो लोग पुलिस हिरासत में हैं। ​
- कृष्णमुरारी प्रसाद, डीएसपी पश्चिमी ​

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें