ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरडॉ. राजेन्द्र प्रसाद, दिनकर व कृपलानी पीठ बनेगी

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, दिनकर व कृपलानी पीठ बनेगी

एलएस कॉलेज में तीन महापुरुषों के नाम से पीठ की स्थापना होगी। इसमें देश के प्रथम राष्ट्रपति व एलएस कॉलेज के शिक्षक रह चुके डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, कवि रामधारी सिंह दिनकर व आचार्य जेबी कृपलानी के नाम से...

एलएस कॉलेज में तीन महापुरुषों के नाम से पीठ की स्थापना होगी। इसमें देश के प्रथम राष्ट्रपति व एलएस कॉलेज के शिक्षक रह चुके डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, कवि रामधारी सिंह दिनकर व आचार्य जेबी कृपलानी के नाम से...
1/ 2एलएस कॉलेज में तीन महापुरुषों के नाम से पीठ की स्थापना होगी। इसमें देश के प्रथम राष्ट्रपति व एलएस कॉलेज के शिक्षक रह चुके डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, कवि रामधारी सिंह दिनकर व आचार्य जेबी कृपलानी के नाम से...
एलएस कॉलेज में तीन महापुरुषों के नाम से पीठ की स्थापना होगी। इसमें देश के प्रथम राष्ट्रपति व एलएस कॉलेज के शिक्षक रह चुके डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, कवि रामधारी सिंह दिनकर व आचार्य जेबी कृपलानी के नाम से...
2/ 2एलएस कॉलेज में तीन महापुरुषों के नाम से पीठ की स्थापना होगी। इसमें देश के प्रथम राष्ट्रपति व एलएस कॉलेज के शिक्षक रह चुके डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, कवि रामधारी सिंह दिनकर व आचार्य जेबी कृपलानी के नाम से...
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 04 Jul 2019 02:56 PM
ऐप पर पढ़ें

एलएस कॉलेज में तीन महापुरुषों के नाम से पीठ की स्थापना होगी। इसमें देश के प्रथम राष्ट्रपति व एलएस कॉलेज के शिक्षक रह चुके डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, कवि रामधारी सिंह दिनकर व आचार्य जेबी कृपलानी के नाम से पीठ की स्थापना होगी। यह घोषणा बीआरए बिहार विवि के कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने बुधवार को एलएस कॉलेज के 120वें स्थापना दिवस पर की।

समारोह की अध्यक्षता करते कुलपति ने कॉलेज के प्राचार्य से प्रस्ताव तैयार कर सौंपने के लिए कहा। वीसी ने कहा कि जल्द ही विवि से प्रस्ताव को स्वीकृत कराकर यूजीसी से भी मंजूरी दिलाएंगे। पीठ की स्थापना के बाद यहां शिक्षक व छात्र रिसर्च कर सकेंगे। विवि के प्रशासनिक व एकेडमिक माहौल को बेहतर करने का प्रयास चल रहा है।

विदेशी भाषाओं की पढ़ाई शुरू होगी : कुलपति ने कहा कि विवि में विदेशी भाषाओं की पढ़ाई भी शुरू कराने की योजना है। पॉलिटिकल इलेक्शन कैम्पेन एंड लीडरशिप की पढ़ाई भी जल्द शुरू होगी। वर्चुअल क्लास के माध्यम से हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर क्लास लेंगे। नये वोकेशनल कोर्स भी शुरू होंगे। इसमें कॉरपोरेट व नई शिक्षा शुरू की जाएगी।

नैक से ए प्लस प्लस दिलाने के लिए मांगा प्लान: कुलपति ने कहा कि नैक मूल्यांकन में एलएस कॉलेज को ए प्लस प्लस का दर्जा दिलाना चाहते हैं। इसको लक्ष्य बनाकर तैयारी करनी होगी। विवि के स्तर से भी सहयोग होगा। वीसी ने प्राचार्य से 2020-25 के लिए भविष्य की योजना तैयार कर सौंपने को कहा।

पूर्व प्राचार्य व शिक्षक किए गये सम्मानित

कॉलेज के पूर्व प्राचार्य व विभागाध्यक्षों को सम्मानित किया गया। डॉ. अभय कुमार, प्रो. कृष्ण मोहन प्रसाद, डॉ. नवल किशोर प्रसाद सिंह, डॉ. मनींद्र कुमार, प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. अनिल कुमार सिंह, प्रो. नित्यानंद शर्मा, प्रो. रामबालक चौधरी, प्रो. प्रेमानंद, प्रो. शैल कुमारी, प्रो. विभा कुमारी, प्रो. केके सिंह व प्रो. पंकज कुमार राय को प्राचार्य ने सम्मानित किया।

कॉलेज की प्रसिद्धि और गरिमा ने मुझे दर्शनशास्त्र का छात्र बना दिया: डॉ. रिपुसूदन श्रीवास्तव

पूर्व कुलपति डॉ. रिपुसूदन श्रीवास्तव ने कहा कि इंजीनियर बनने का सपना था। लेकिन एलएस कॉलेज की प्रसिद्धि और गरिमा ने मुझे दर्शनशास्त्र का छात्र बना दिया। यहां पढ़ाई करने का सुखद अनुभव रहा। पूर्व कुलपति प्रसून कुमार राय ने कहा कि यह कॉलेज गुरु-शिष्य परंपरा का केंद्र रहा है। पूर्व एमएलसी प्रो. नरेंद्र प्रसाद सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में आ रही चुनौतियों की चर्चा की और उसे दूर करने में सबके सहयोग की बात कही। प्राचार्य डॉ. ओपी राय ने स्वागत भाषण देने के साथ साल भर की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। कहा कि छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और विवि के सहयोग से ग्लोबल एकेडमिक माहौल बनाने की दिशा में सफलता मिल रही है। संचालन प्रो. गजेंद्र कुमार व धन्यवाद ज्ञापन प्रो. एसआर चतुर्वेदी ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें