ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरनिजी स्कूलों पर कसेगा शिकंजा, डीपीओ ने लिया संज्ञान

निजी स्कूलों पर कसेगा शिकंजा, डीपीओ ने लिया संज्ञान

पूर्व जिला पार्षद मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह के परिवाद पत्र पर शिक्षा विभाग निजी विद्यालयों पर शिकंजा कसने जा रही है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान की ओर से जिले के सभी...

निजी स्कूलों पर कसेगा शिकंजा, डीपीओ ने लिया संज्ञान
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 12 Sep 2019 06:59 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व जिला पार्षद मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह के परिवाद पत्र पर शिक्षा विभाग निजी विद्यालयों पर शिकंजा कसने जा रही है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान की ओर से जिले के सभी बीईओ व नगर क्षेत्र की विद्यालय निरीक्षिका को पत्र देकर निजी विद्यालयों का स्थल निरीक्षण कर जांच कर एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। इसकी प्रतिलिपि पूर्व जिला पार्षद को भी भेजी गई है। विदित हो कि पूर्व जिला पार्षद मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र देकर निजी विद्यालयों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की थी। उन्होंने अपने पत्र में कहा था कि विभागीय निर्देशो के विपरित निजी स्कूल गर्मी की छुट्टी अवधि का भी फीस वसूल रहे हैं। हर साल किताब बदल देते हैं। ड्रेस और विकास शुल्क के नाम पर मोटी रकम अभिभावकों से वसूलते हैं। इस मामले में पूर्व जिप मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि अगर जांच के नाम पर लीपापोती की गई व निजी विद्यालयों की मनमानी नहीं रुकी तो इस सवाल को लेकर जनता की अदालत में जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें