यूपी में ब्लॉक से दर्जनभर ट्रेनें लेट, घंटों फंसे रहे यात्री
मुजफ्फरपुर। उत्तर प्रदेश के सुरेमनपुर-रेवती स्टेशन के बीच ब्लॉक लिए जाने से बुधवार को दर्जनभर ट्रेनें प्रभावित रहीं। बरौनी से मुंबई के बांद्रा...

मुजफ्फरपुर। उत्तर प्रदेश के सुरेमनपुर-रेवती स्टेशन के बीच ब्लॉक लिए जाने से बुधवार को दर्जनभर ट्रेनें प्रभावित रहीं। बरौनी से मुंबई के बांद्रा टर्मिनल जाने वाली अवध एक्सप्रेस तीन घंटे व गोंदिया जाने वाली ट्रेन चार घंटे विलंब रही। इस कारण सैकड़ों यात्री सुबह से दोपहर तक मुजफ्फरपुर जंक्शन पर फंसे रहे।
सुबह साढ़े नौ बजे जंक्शन पर आने वाली अवध एक्सप्रेस दोपहर साढ़े बारह बजे पहुंची। गोंदिया जाने वाली एक्सप्रेस दोपहर 12 बजे के बदले शाम चार बजे जंक्शन से गुजरी। 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चली। नई दिल्ली से चली 12562 नई दिल्ली- जयनगर स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट चार घंटे विलंब से पहुंची। 14008 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलने के कारण चार घंटे विलंब रही। लोकमान्य तिलक टर्मिनल से आने वाली 11061 पवन एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब रही। आनंद विहार टर्मिनल से 14018 सद्भावना एक्सप्रेस ढाई घंटे देर से चली।