ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरदेवरिया में दहेज के एक लाख रूपये नहीं मिलने पर नव विविहिता की हत्या

देवरिया में दहेज के एक लाख रूपये नहीं मिलने पर नव विविहिता की हत्या

देवरियाकोठी। ए.सं देवरिया थाना के चकदेवरिया गांव में दहेज के एक लाख रूपये नहीं मिलने पर नव विवाहिता की हत्या कर लाश को गायब कर घर के सभी सदस्य घर बंद कर फरार हो गया है। जिसकी लिखित शिकायत मंगलवार को...

देवरिया में दहेज के एक लाख रूपये नहीं मिलने पर नव विविहिता की हत्या
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 16 Apr 2019 03:20 PM
ऐप पर पढ़ें

देवरिया थाना के चकदेवरिया गांव में दहेज के एक लाख रूपये नहीं मिलने पर नव विवाहिता की हत्या कर लाश को गायब कर घर के सभी सदस्य घर बंद कर फरार हो गया है। इसकी लिखित शिकायत मंगलवार को मृतका के चाचा व देवरिया थाना के धरफरी गांव के नागेन्द्र सहनी ने थाना में देते हुए कहा है कि मैं अपनी भतीजी रूबी कुमारी (18) की शादी पहली जनवरी 2019 को हिन्दू रितिरिवाज के तहत देवरिया थाना के ही चकदेवरिया गांव के महादेव सहनी के पुत्र टुल्लू कुमार सहनी से किया था। शादी के बाद से मेरी भतीजी को उसके ससूराल वाले प्रतारित करते हुए एक लाख रूपये हदेज में मांग की जा रहा थी। दहेज के एक लाख नहीं लाने पर जान से मार देने की धमकी दी जाती था। इसी दौरान विगत 13 अप्रैल की रात मेरी भतीजी रूबी को उसके ससूराल वालो में रूबी के पति टूल्लू कुमार सहनी, ससूर महादेव सहनी, सास पार्वती देवी, जेठ प्रमोद सहनी, सुबोध सहनी, गुड्डू सहनी और उसके तीन जेठानी ने मिलकर मेरी भतीजी की हत्या कर लाश गायब कर सभी घर छोड़ कर फरार हो गया है। नागेन्द्र ने आवेदन में कहा है कि मेरी भतीजी की हत्या कर देने की खबर विगत 14 अप्रैल की सुबह मिली। जहां हमे ग्रामीणों की ओर से पता चला कि मेरी भतीजी की हत्या कर लाश दियारा में गायब कर घर के सभी सदस्य घर छोड़ फरार हो गए हैं। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की जांच की गई है। जहां आरोपित घर छोड़ फरार है। हदेज हत्याकांड के तहत एफआईआर की गई है। हत्यारोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करते हुए लाश बरामदगी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें