दहेज के लिए विवाहिता को मारपीट कर किया जख्मी
साहेबगंज के प्रतापपट्टी पंचायत की निवासी सेहरा खातून को ससुराल वालों ने दहेज के लिए मारपीट कर घायल कर दिया। उसने अपने पति और सात अन्य के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है। शादी के बाद से ही उसे दो लाख...

साहेबगंज, हिसं। थाना क्षेत्र की प्रतापपट्टी पंचायत के वार्ड 10 निवासी सेहरा खातून को ससुराल वालों ने दहेज के लिए मारपीट कर घायल कर दिया। उसने थाने में अपने पति समेत सात लोगों के खिलाफ सोमवार को आवेदन दिया है।
उसने दिए आवेदन में बताया कि उसकी शादी प्रतापपट्टी गांव में हुई थी। शादी में उसकी अम्मी ने उपहार के रूप में नकद, आभूषण व अन्य सामान दिए थे। शादी के दो महीने बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे दो लाख रुपये के लिए प्रताड़ित करने लगे। शुक्रवार सुबह सात बजे सभी लोगों ने उसे घर में बंदकर उससे मारपीट की और जान मारने की नीयत से चाकू मार घायल कर दिया। उसके मायके वाले कई बार इनको समझा चुके हैं। स्थानीय पुलिस की ओर से डांट फटकार के बाद भी सभी उसे प्रताड़ित करते रहे। थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।