औराई में नौ स्कूली बच्चों समेत दर्जनभर को कुत्तों ने नोचा
औराई थाना क्षेत्र के नयागांव और बभनगामा गांव में कुत्तों ने मंगलवार को 12 लोगों पर हमला किया, जिनमें 9 स्कूल बच्चे शामिल थे। अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों ने बच्चों को बचाया। सभी घायलों को इलाज के लिए...

औराई, एसं। औराई थाना क्षेत्र के नयागांव व बभनगामा गांव में मंगलवार को कुत्तों ने दर्जनभर लोगों पर हमला कर उन्हें नोच लिया। इसमें 9 स्कूल बच्चे हैं जो छुट्टी के बाद अपने घर लौट रहे थे। कुत्तों के खौफ से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बच्चे इधर से उधर भागने लगे। महिलाएं अपने बच्चों की हालत देख चिल्लाने लगी। शोर सुन पहुंचे ग्रामीणों ने कुत्तों को वहां से खदेड़ा और बच्चों को बचाया। इसके बाद आनन-फनन में सभी जख्मी बच्चों को इलाज के लिए औराई पीएचसी लाए। डॉक्टर ने यहां से छह बच्चों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। यहां इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
इसमें आठ वर्षीय एक बच्ची नंदनी कुमारी को कुत्ते ने गर्दन पर नोच लिया। उसके पिता बिशनपुर निवासी चंद्रमणि सिंह ने उसका इलाज मेडिकल की इमरजेंसी में कराया। जख्मी में अन्य बच्चों में नयागांव के मोहन की पुत्री अनन्या कुमारी, संजीत कुमार की पुत्री अनुराधा कुमारी (5), नरेश कुमार की पुत्री शिवांगी कुमारी (4), अवधेश राय का पुत्र प्रशांत कुमार, विक्रम कुमार की पुत्री प्रीति कुमारी (3), मोहम्मद जुनैद का पुत्र मोहम्मद इरशाद (12), शिवजी सहनी परसामा टोला नयागांव का पुत्र प्रियांशु कुमार (10), मोहम्मद जुनैद की पुत्री सना फातिमा (6) के अलावा बभनगामा के शकल सहनी की पत्नी रंगीला देवी (30), शंकर सहनी (55) और चहुंटा के प्रशांत कुमार (20) शामिल है। सीएससी में इलाज के उपरांत डॉ. दिव्या ने अनन्या कुमारी, अनुराधा कुमारी, शिवांगी, प्रशांत, प्रियांशु व मो. इरशाद को प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। औराई चौक पर राहुल कुमार, डॉ. असिम चटर्जी समेत कई लोगों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से बाजार व उसके आसपास के विभिन्न गांव में कुत्ते लोगों जानलेवा हमला कर रहे हैं। चार अलग-अलग गांवों में कुत्तों के झुंड ने अब तक दर्जनों लोगों को काट कर उन्हें जख्मी कर दिया है। बताया कि कुछ दिन पहले आधी रात को पिकअप पर लादकर दर्जनों कुत्ते को इलाके में छोड़ दिया गया है। हालत यह है कि स्कूल पैदल आने-जाने वाले बच्चों पर ये कुत्ते मौका पाकर जानलेवा हमला कर दे रहे हैं। स्थिति यह है अभिभावक को बाइक से बच्चे को पहुंचाना पड़ रहा है। कई बच्चे कुत्ते के भय से स्कूल नहीं जाना चाहत हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हलिमपुर में बीते दिनों आधा दर्जन बकरियों को कुत्ते नोच-नोच कर खा गये। बलदेव शाह की पत्नी राम तारा देवी ने बताया कि तीन कुत्ते मिलकर दो बकरी को कटकर मार चुके हैं। इससे दिन-रात दरवाजे पर भी भय का माहौल बना रह रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




