कोरोना वार्ड में हर हाल में रहें डॉक्टर व स्टाफ
कोरोना मरीजों के इलाज व संसाधनों की व्यवस्था का निरीक्षण करने गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार एसकेएमसीएच पहुंचे। अस्पताल प्रशासन के साथ बैठक की, इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक...
कोरोना मरीजों के इलाज व संसाधनों की व्यवस्था का निरीक्षण करने गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार एसकेएमसीएच पहुंचे। अस्पताल प्रशासन के साथ बैठक की, इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोरोना वार्ड में रोस्टर के अनुसार डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ प्रतिनियुक्त होंगे। वे हर हाल में उपस्थित रहेंगे। डॉक्टर दिन भर में कितनी बार मरीजों को देखने जाएंगे, इसके लिए शिफ्ट व समय का निर्धारण किया जाएगा। डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ अगर दूसरे स्थान पर भी जांच कर रहे हों तो जरूरत पड़ने पर कोरोना वार्ड में आकर मरीज देखेंगे।
एसकेएमसीएच में स्थित कंट्रोल रूम को लेकर आयुक्त ने निर्देश दिया कि इसे और व्यवस्थित करें। कंट्रोल रूम में मरीज और उनके परिजन का विवरण फोन नंबर के साथ अपडेट रखें। समय-समय पर कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी कर्मी मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत करें। सीसीटीवी कैमरा लगायें ताकि उससे इलाजरत मरीजों का अवलोकन किया जा सके। साफ-सफाई की व्यवस्था, दवा की उपलब्धता आदि में कोताही नहीं होनी चाहिए। आयुक्त के साथ डीएम डॉ.चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
तुर्की कोविड केयर सेंटर में डीएम ने मरीजों से की बात :
डीएम ने डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने तुर्की स्थित कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया। उनके साथ वरीय पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों की टीम थी। इस सेंटर से गुरुवार को 15 मरीज स्वस्थ होकर के घर लौटे। अभी सात इलाजरत हैं। इनसे डीएम ने बातचीत भी की और उनका हाल जाना। उपचार करा रहे मरीजों ने बताया कि चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ उनकी देखरेख कर रहे हैं। डीएम ने निर्देश दिया कि सफाई कर्मियों को पीपीई किट उपलब्ध करायें।
