पीजी प्रवेश परीक्षा में असफल होने से तनाव में थे डॉ. आशुतोष
मुजफ्फरपुर में, 25 वर्षीय डॉ. आशुतोष चंद्रा ने पीजी प्रवेश परीक्षा में असफल होने के कारण आत्महत्या कर ली। उनके कई साथी सफल हुए थे, जिससे वह तनाव में थे। उन्होंने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एमबीबीएस के बाद पीजी प्रवेश परीक्षा में असफल होने के कारण डॉ.आशुतोष चंद्रा परेशान थे। इस प्रवेश परीक्षा में उनके कई साथी सफल हुए थे। इससे उनका तनाव बढ़ गया था। मालूम हो कि माड़ीपुर स्थित जैतपुर इस्टेट कॉलोनी में युवा डॉक्टर आशुतोष चंद्रा (25) ने शुक्रवार की शाम अपने पिता की लाइसेंसी दोनाली बंदूक से खुद को गोली मार ली थी। काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष जयप्रकाश ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला है। उन्होंने बताया कि डॉ. आशुतोष ने अपने जीजा को कहा था कि उनके कई साथी पीजी प्रवेश परीक्षा में सफल हुए हैं। उन्होंने भी इसके लिए काफी मेहनत की, लेकिन सफल नहीं हो सके।
थानाध्यक्ष ने बताया कि डॉ.आशुतोष के मोबाइल और टैब में कुछ असमान्य बातें नहीं मिली है। हालांकि, इसकी जांच की जा रही है। उनके परिजनों ने अब तक लिखित तौर पर कुछ नहीं दिया है। मामला दर्ज करने के लिए उनके परिजनों के बयान का इंतजार किया जा रहा है। परिजनों के बयान पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्यों को संकलन किया था। मेडिकल में रात में ही हुआ पोस्टमार्टम: रात में ही एसकेएमसीएच में डॉ. आशुतोष के शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। शनिवार को दाह संस्कार कर दिया गया। शुक्रवार को उनके परिजनों ने पुलिस को आत्महत्या करने की बात बताई थी। आशुतोष की एक हफ्ते पहले जूरन छपरा रोड नंबर एक स्थित एक निजी हॉस्पिटल में नौकरी हुई थी। आठ-दस दिन पहले पीजी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




