ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरडीएम ने बाढ़ प्रभावित गांवों का लिया जायजा

डीएम ने बाढ़ प्रभावित गांवों का लिया जायजा

डीएम ने बाढ़ प्रभावित गांवों का लिया जायजा

डीएम ने बाढ़ प्रभावित गांवों का लिया जायजा
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 24 Jul 2020 03:25 AM
ऐप पर पढ़ें

गायघाट में बागमती किनारे स्थित सात पंचायतों को बाढ़ प्रभावित घोषित कर दिया गया है। वहां के प्रभावित परिवारों को छह हजार रुपये, पालीथिन व फूड पैकेट दिया जाएगा। यह घोषणा डीए डा. चन्द्रशेखर सिंह ने गुरुवार को गायघाट में की। वे प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के सभा कक्ष में बाढ़ की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने बैठक में उपस्थित मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों को बाढ़ प्रभावित परिवारों की सूची जमा करने का निर्देश दिया। डीएम ने बागमती किनारे की शिवदाहा, बरुआरी, केवटसा, लदौर, बलौरनिधि व जमालपुर कोदयी समेत अन्य प्रभावित पंचायतों में नाव, पालीथिन व फूड पैकेट जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश गायघाट सीओ को दिया। इससे पहले उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से बाढ से उतपन्न हुई समस्या के बारे में जानकारी ली। डीएम ने कहा कि प्रभावित पंचायत बाढ़ प्रभावितों की सूची वार्डवार बना कर जितनी जल्दी जमा करेंगे। उतनी जल्दी प्रभावित परिवार के खाते पर छह हजार रुपये भेज दिये जाएंगे। उन्होंने बाढ़ व कोविड19 जैसी आपदा से धैर्य व सतर्कता के साथ लड़ने की बात कही। डीएम को सीओ ने बताया कि अभी सात नाव का परिचालन हो रहा है। डीएम ने जरुरत वाले जगहों पर नाव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के बाद डीएम डा सिंह बरुआरी के ठीकापाही तक बाढ़ का जायजा लेने गये। बैठक मे प्रमुख श्रवण कुमार सिंह, सीओ पवन कुमार, बीडीओ विमल कुमार, बीईओ रीता कुमारी, मुखिया गुड्डू सिंह, नकुल सिंह, प्रमोद यादव, दिग्विजय सिंह, वीरन राम, अनिल यादव व विजय राय आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें