मीनापुर एनडीए के संयोजक पंकज किशोर पप्पू के नेतृतव में एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिलाधिकारी से मिलकर मीनापुर में बिजली की अनियमित आपूर्ति और विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से उत्पन्न हालात को तत्काल ठीक करने की मांग की है। इसके अतिरिक्त नल जल योजना, जल जीवन हरियाली और टैगिंग की खामियों को दूर कर गोरीगामा में दाखिल खारिज शुरू कराने की मांग की गई। इसी प्रकार चांदपरना के किसानों का 39 वर्षों से लंबित मुआवजे का भुगतान करने और बाढ़ से उत्पन्न हालात पर त्वरित काम करने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल में अनिल कुमार व ऋषिकेश राज और श्रवण झा भी शामिल थे।
अगली स्टोरी