लोक शिकायत में अतिक्रमण मामलों की बाढ़, चिंता
मुजफ्फरपुर में लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत अतिक्रमण के लंबित मामलों की संख्या बढ़ रही है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मामलों का निष्पादन गंभीरता से करना चाहिए। 45-60...

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम में अतिक्रमण के लंबित मामलों की भरमार है। दो-दो माह बीतने के बाद भी इसका निष्पादन नहीं किया जा रहा है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इसपर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि लोक शिकायत से संबंधित मामलों को गंभीरता और प्राथमिकता के आधार पर लेकर निष्पादित करना है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रखंड और अंचल से लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों को आपस में समन्वय बनाना होगा। तभी लंबित मामलों का तेजी से निष्पादन हो सकेगा। डीएम को दी गई रिपोर्ट में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने बताया है कि 45-60 कार्य दिवस से लंबित मामलों की संख्या 78 है। इसी प्रकार अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी पूर्वी की ओर से बताया गया कि 60 कार्य दिवस के एक भी मामले लंबित नहीं है। 45-60 कार्य दिवस में लंबित मामलों की संख्या 72 है। इसमें 37 मामले अतिक्रमण से संबंधित है। इसमें मीनापुर में 11, मुशहरी में नौ, औराई, कटरा, बंदरा, बोचहां और सकरा में तीन-तीन मामले लंबित हैं। इसी तरह अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी पश्चिमी की ओर से बताया गया कि 40 मामले अतिक्रमण के लंबित हैं। इसमें कांटी में 13, कुढ़नी और मोतीपुर में आठ-आठ, मड़वन और सरैया में तीन-तीन मामले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।