ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरडीएम के आदेश से सात सदस्यीय कमेटी गठित

डीएम के आदेश से सात सदस्यीय कमेटी गठित

महाराष्ट्र से आने वाले प्रवासियों के पॉजिटिव पाए जाने पर आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डीएम ने सात सदस्यीय कमेटी गठित की है। इस कमेटी में...

डीएम के आदेश से सात सदस्यीय कमेटी गठित
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 09 Apr 2021 03:52 AM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता

महाराष्ट्र से आने वाले प्रवासियों के पॉजिटिव पाए जाने पर आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डीएम ने सात सदस्यीय कमेटी गठित की है। इस कमेटी में रेल एसपी, सिटी एसपी, सिविल सर्जन, अपर समाहता आपदा प्रबंधन, जिला परिवहन अधिकारी, अनुमंडल अधिकारी पूर्वी व मुशहरी सीओ को शामिल किया गया है। डीएम ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जंक्शन पर महाराष्ट्र से आने वाले सभी प्रवासियों की जांच सुनिश्चित की जाए। पॉजिटिव मिलने पर आइसोलेशन की व्यवस्था का आकलन कर रिपोर्ट सौंपी जाए। इस टीम को मरीजों को सहायता पहुंचाने की व्यवस्था करने का भी जिम्मा दिया गया है।

डीएम का जनता दरबार अगले आदेश तक स्थगित

मुजफ्फरपुर। जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस के चलते डीएम ने शुक्रवार को होने वाला साप्ताहिक जनता दरबार अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा है कि जबतक स्थिति सामान्य नहीं होती, जनता दरबार का आयोजन नहीं होगा। स्थिति सामान्य होने के बाद इस संबंध में फिर आदेश जारी किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें