ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसख्ती के साथ डीएलएड परीक्षा हुई शुरू

सख्ती के साथ डीएलएड परीक्षा हुई शुरू

डीएलएड सत्र 18-20 की परीक्षा के पहले दिन मंगलवार को नकल करते धराए तीन प्रशिक्षु शिक्षकों को निष्कासित कर दिया गया। नौ केन्द्रों पर परीक्षा पूरी सख्ती के साथ अधिकारियों की मुस्तैदी में हुई। सभी...

सख्ती के साथ डीएलएड परीक्षा हुई शुरू
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 03 Sep 2019 06:12 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएलएड सत्र 18-20 की परीक्षा के पहले दिन मंगलवार को नकल करते धराए तीन प्रशिक्षु शिक्षकों को निष्कासित कर दिया गया। नौ केन्द्रों पर परीक्षा पूरी सख्ती के साथ अधिकारियों की मुस्तैदी में हुई। सभी केन्द्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी। प्रमंडल के सभी जिलों का केन्द्र इसी जिले में बनाया गया है। पहले दिन दो पाली में परीक्षा थी। पहली पाली 10 बजे से थी। इसके लिए 9 बजे तक ही केन्द्र पर पहुंचने का आदेश था। परीक्षा हॉल में घुसने से पहले गेट पर ही परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई। जिला स्कूल केन्द्र पर चिट के साथ परीक्षार्थियों को धरा गया। पकड़े जाने पर पहले तो परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद मजिस्ट्रेट के सामने चिट-पुर्जा का मिलान कॉपी में लिखी बातों से कराया गया। मिलान सही पाए जाने पर केन्द्राधीक्षक, मजिस्ट्रेट की अनुशंसा पर तीन परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें