जिला मशाल खेल प्रतियोगिता आज से
मुजफ्फरपुर में कला संस्कृति व युवा खेल विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला मशाल खेल प्रतियोगिता सीजन-1 सोमवार से शुरू हो रही है। प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी...

मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। कला संस्कृति व युवा खेल विभाग व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला मशाल खेल प्रतियोगिता सीजन-1 सोमवार से पं. नेहरू स्टेडियम, खेल भवन व मुजफ्फरपुर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में होगी। रविवार को दिन में हुई बारिश के बावजूद जिला खेल विभाग देर शाम तक तैयारी में जुटा रहा। जिला खेल पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी सुशील कुमार सोमवार को 11 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। मौके पर जिला शिक्षा विभाग, सर्वशिक्षा विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के सफल संचालन को जिले के कई सरकारी स्कूलों में तैनात खेल शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
स्कूलों से आने वाले प्रतिभागियों को खेल भवन व स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में ठहराया जाएगा। स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खिलाड़ियों के भोजन की व्यवस्था की गई है। खेल पदाधिकारी ने बताया कि पहले दिन अंडर-14 व 16 गर्ल्स कबड्डी स्पर्धा खेल भवन में, वॉलीबॉल ब्वॉयज अंडर-16 स्पोर्ट्स भवन में, फुटबॉल ब्वॉयज अंडर-16 स्पर्धा पं. नेहरू स्टेडिम में होगी। मंगलवार को एथलेटिक्स अंडर-14 व 16 गर्ल्स ब्वॉयज स्पर्धा पं. नेहरू स्टेडियम में होगी। वहीं, कबड्डी ब्वॉयज अंडर-16 खेल भवन में और साइकिलिंग ब्वॉयज व गर्ल्स स्पर्धाएं पं. नेहरू स्टेडियम में होगी। डीएसओ की लगी परीक्षा में ड्यूटी, प्रतियोगिता आज से मुजफ्फरपुर। जिला मशाल खेल प्रतियोगिता सीजन-1 सोमवार से शुरू होगी। प्रतियोगिता की तैयारी में खेल विभाग के कर्मचारी व खेल शिक्षक रविवार को दिनभर लगे रहे। इधर, जिला खेल पदाधिकारी (डीएसओ) राजेन्द्र कुमार की साइंस कॉलेज में परीक्षा में तैनाती से तैयारी में परेशानी हो रही थी। जिला खेल पदाधिकारी कभी खेल भवन तो कभी साइंस कॉलेज में नजर आये। पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के आदेश पर दोनों जगह ड्यूटी करनी पड़ रही है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




