ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरजिला आपूर्ति पदाधिकारी ने किया राशन कार्ड वितरण का सत्यापन

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने किया राशन कार्ड वितरण का सत्यापन

बंदरा प्रखंड के विभिन्न पंचायत में शनिवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने राशन कार्ड वितरण कार्य का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने विभिन्न पंचायतों के विभिन्न गांव में औचक जांच की। लाभुकों के घर पर जाकर...

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने किया राशन कार्ड वितरण का सत्यापन
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 11 Jul 2020 08:12 PM
ऐप पर पढ़ें

बंदरा प्रखंड के विभिन्न पंचायत में शनिवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने राशन कार्ड वितरण कार्य का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने विभिन्न पंचायतों के विभिन्न गांव में औचक जांच की। लाभुकों के घर पर जाकर घर-घर राशन कार्ड वितरण के बारे में जानकारी ली। कार्ड वितरण का सत्यापन किया। उन्होंने बताया कि राशन कार्ड बनाने के लिए जिन्होंने आवेदन दिया है उनकी पात्रता का सत्यापन करने के बाद उनके नाम से राशन कार्ड निर्गत किया जा रहा है। बंदरा की विभिन्न पंचायतों व गांवों में 5-5 शिक्षकों की टीम बनाकर घर-घर राशन कार्ड वितरण कराया जा रहा है। जिन लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है उनका आवेदन जमा है। उनके सत्यापन के बाद राशन कार्ड बनने का काम जारी है। बावजूद जिनका कार्ड नहीं बना है उनके आवेदन जमा होने के बाद उनका सत्यापन के बाद कार्ड निर्गत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी गांव या टोले में किसी गलत या आर्थिक सम्पन्न या नौकरी पेशा वाले लोगों के नाम से राशन कार्ड निर्गत हो गया है तो उनका आपत्ति मिलने पर जांच की प्रक्रिया और स्पष्टीकरण पूछने के बाद वैसे लोगों के कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें