ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसात निश्चय में जिले को प्रमंडल में पांचवां स्थान

सात निश्चय में जिले को प्रमंडल में पांचवां स्थान

सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन के आधार पर बिहार विकास मिशन ने जिलों की नवम्बर माह की रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में मुजफ्फरपुर पिछले माह की तरह ही 22वें स्थान पर कायम है। प्रमंडल में भी जिले...

सात निश्चय में जिले को प्रमंडल में पांचवां स्थान
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 20 Dec 2018 03:38 PM
ऐप पर पढ़ें

सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन के आधार पर बिहार विकास मिशन ने जिलों की नवम्बर माह की रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में मुजफ्फरपुर पिछले माह की तरह ही 22वें स्थान पर कायम है। प्रमंडल में भी जिले ने नीचे से दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसको लेकर राज्य सरकार ने प्रमंडलीय आयुक्त को जिलों की रैंकिंग सुधारने के निर्देश दिए हैं।

मिशन की नवम्बर माह की रैंकिंग में अक्टूबर के सापेक्ष कई बदलाव आए हैं। सीतामढ़ी टॉप टेन में शामिल है, लेकिन उसकी रैंकिंग एक पायदान नीचे खिसक कर आठवीं से नौवीं हो गई है। इस रैंकिंग में पूर्वी चंपारण नौवीं रैंक से खिसक कर 11वीं पर पहुंच गया है। वहीं, शिवहर 10वें पायदान से 12वें पर जा टिका है। सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन में नालंदा 79.13 अंक के साथ नवम्बर माह में भी टॉप पर बना हुआ है।

प्रमंडल के जिलों की स्थिति

जिला प्राप्त रैंकिंग कुल प्राप्तांक

सीतामढ़ी नौवां 70.53

पूर्वी चंपारण 11वां 68.95

शिवहर 12वां 68.80

वैशाली 18वां 64.09

मुजफ्फरपुर 22वां 62.93

प. चंपारण 30वां 59.19

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें