ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरदो-तीन विषयों में डिस्टिंक्शन, एक विषय में पास अंक नहीं होने पर मिला ग्रेस

दो-तीन विषयों में डिस्टिंक्शन, एक विषय में पास अंक नहीं होने पर मिला ग्रेस

इंग्लिश, हिंदी, केमेस्ट्री में डिस्टिंक्शन, लेकिन फिजिक्स में थ्योरी में महज 15 अंक। ऐसे में बोर्ड की ओर से 6 अंक का ग्रेस दिया गया। थ्योरी और...

दो-तीन विषयों में डिस्टिंक्शन, एक विषय में पास अंक नहीं होने पर मिला ग्रेस
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 23 Mar 2023 02:02 AM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता

इंग्लिश, हिंदी, केमेस्ट्री में डिस्टिंक्शन, लेकिन फिजिक्स में थ्योरी में महज 15 अंक। ऐसे में बोर्ड की ओर से 6 अंक का ग्रेस दिया गया। थ्योरी और प्रैक्टिकल का अंक मिलाकर 51 अंक होगा, लेकिन उस पर ग्रेस का चिह्न दिया गया। दो-तीन विषयों में डिस्टिंक्शन, एक विषय में पास अंक भी नहीं। ऐसे परीक्षार्थियों को इंटर रिजल्ट में ग्रेस अंक दिया गया है।

इंटर रिजल्ट में छह से सात अंक तक का ग्रेस विद्यार्थियों को दिया गया है। बड़ी संख्या में ऐसे छात्र हैं जिन्हें चार विषय में डिस्टिंक्शन और एक विषय में पास अंक भी नहीं आया है। इस बार इंटर के अंक पत्र में ग्रेस, स्वैपिंग, ग्रेटर मार्क्स ऑफ लास्ट इयर का विकल्प दिया गया है। विद्यार्थियों को इन सभी के तहत रिजल्ट दिया गया है। शिक्षक अमित कुमार व मनोरंजन कुमार ने बताया कि जो विद्यार्थी चार से छह अंक से फेल हो रहे थे उन्हें ग्रेस अंक दिया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें