Discrepancy in ORS Distribution to Diarrhea Patients in Muzaffarpur गजब: एक लाख को डायरिया, तीन लाख को दे दिया ओआरएस, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsDiscrepancy in ORS Distribution to Diarrhea Patients in Muzaffarpur

गजब: एक लाख को डायरिया, तीन लाख को दे दिया ओआरएस

मुजफ्फरपुर में डायरिया पीड़ितों को ओआरएस की अधिक मात्रा बांटी गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में पाया गया कि 1 लाख 38 हजार 12 लोगों को डायरिया हुआ, जबकि ओआरएस की खपत 3 लाख 65 हजार 168 दर्शाई गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 29 Dec 2024 06:10 PM
share Share
Follow Us on
गजब: एक लाख को डायरिया, तीन लाख को दे दिया ओआरएस

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता मुजफ्फरपुर सहित सभी जिलों में डायरिया पीड़ितों से अधिक लोगों को ओआरएस बांट दी गई। स्वास्थ्य विभाग की एचएमआईएस पोर्टल पर डाली गई इंट्री से इसका खुलासा हुआ है। इस इंट्री को देखने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी हतप्रभ है। विभाग ने नाराजगी जताते हुए सभी जिलों से इस पर जवाब मांगा है और इसे ठीक करने को कहा है।

स्वास्थ्य विभाग ने अप्रैल से नवंबर तक डायरिया पीड़ितों और उन्हें दी गई ओआरएस दवाओं की समीक्षा की है। समीक्षा में पाया गया कि इस अवधि में राज्य में 1 लाख 38 हजार 12 लोगों को डायरिया हुआ, जबकि ओआरएस की खपत पोर्टल पर तीन लाख 65 हजार 168 दिखाई गई। इस रिपोर्ट से विभाग को गड़बड़ी की आशंका हुई। विभाग ने इसे ठीक करने का पत्र जारी किया है।

पांच वर्ष तक के बच्चों की रिपोर्ट में गड़बड़ी

डायरिया में ओआरएस गड़बड़ी की रिपोर्ट पांच वर्ष तक के बच्चों की है। पांच वर्ष तक के बच्चों को डायरिया होने पर ओआरएस का घोल बांटने के लिए सभी जिलों को ओआरएस पैकेट भेजे गए थे। मुजफ्फरपुर में अप्रैल से नवंबर तक पांच वर्ष तक के 1752 बच्चों को डायरिया की रिपोर्ट दी गई, जबकि पोर्टल पर ओआरएस की खपत 3100 दिखाई गई है।

एक लाख पीड़ितों को नहीं दी गई जिंक की गोली

डायरिया पीड़ितों को ओआरएस के साथ जिंक बांटने की रिपोर्ट में भी विभाग ने गड़बड़ी पकड़ी गई है। डायरिया पीड़ितों को जिंक की गोली 14 दिन तक दी जानी थी। राज्य में अप्रैल से नवंबर तक 1 लाख 55 हजार 33 बच्चों को जिंक को गोली देनी थी, लेकिन यह 51,221 बच्चों को ही दी गई है।

विभाग ने जिलों से सही रिपोर्ट भेजने को कहा

स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को डायरिया पीड़ित पांच वर्ष तक के बच्चों को कितने पैकेट ओआरएस और जिंक की गोली दी गई, इसकी रिपोर्ट जल्द भेजने को कहा है। विभाग का कहना है कि एचएमआईएस पोर्टल की मानिटरिंग केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रायल भी करता है, इसलिए इस रिपोर्ट को जल्द सभी जिले ठीक कर लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।