ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमैट्रिक-इंटर परीक्षा के लिए प्राइवेट स्कूलों को दिया ये निर्देश

मैट्रिक-इंटर परीक्षा के लिए प्राइवेट स्कूलों को दिया ये निर्देश

जिले के 33 प्राइवेट स्कूल 2020 में मैट्रिक-इंटर परीक्षा से पहले अपने स्कूल स्तर की सभी परीक्षाएं निबटाएंगे। इन स्कूलों में मैट्रिक-इंटर परीक्षा का केन्द्र बनाए जाने को लेकर डीईओ ने यह निर्देश जारी...

मैट्रिक-इंटर परीक्षा के लिए प्राइवेट स्कूलों को दिया ये निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 24 Aug 2019 06:59 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के 33 प्राइवेट स्कूल 2020 में मैट्रिक-इंटर परीक्षा से पहले अपने स्कूल स्तर की सभी परीक्षाएं निबटाएंगे। इन स्कूलों में मैट्रिक-इंटर परीक्षा का केन्द्र बनाए जाने को लेकर डीईओ ने यह निर्देश जारी किया है। अंतिम समय में स्कूल की आंतरिक परीक्षा के नाम पर केन्द्र देने से इनकार की बहानेबाजी स्कूलों की नहीं चलेगी। इंटर और मैट्रिक परीक्षा को लेकर प्राइवेट स्कूल में केन्द्र बनाए गए हैं। जिले के केन्द्रों का प्रस्ताव बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेजा गया है। इन सभी स्कूल प्राचार्य को अपने स्कूल की परीक्षा मैट्रिक इंटर परीक्षा से पहले कराने का निर्देश दिया गया है। ऐसा इसलिए ताकि स्कूल की परीक्षा को लेकर मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तिथि न टकराये और केन्द्र निर्धारण में कोई गड़बड़ी नहीं हो। बोर्ड अध्यक्ष ने भी डीईओ को निर्देश जारी किया था कि इस बार अंतिम समय में केन्द्र में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होगा। अंतिम समय में बदलाव को लेकर छात्रों के एडमिड कार्ड से लेकर कॉपी आदि के वितरण में भी समस्या होती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें