Devotees Energized by Cultural Program in Muzaffarpur After 75 km Pilgrimage बोल बम के नारा बा बाबा एक सहारा बा गीत ने कांवरिया शिविर को बनाया शिवमय, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsDevotees Energized by Cultural Program in Muzaffarpur After 75 km Pilgrimage

बोल बम के नारा बा बाबा एक सहारा बा गीत ने कांवरिया शिविर को बनाया शिवमय

मुजफ्फरपुर में कांवरियों ने पहलेजा से 75 किमी की यात्रा के बाद आरडीएस कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया। भजनों ने उनमें नई ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम में कई कलाकारों ने शिव भक्ति पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 28 July 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
बोल बम के नारा बा बाबा एक सहारा बा गीत ने कांवरिया शिविर को बनाया शिवमय

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पहलेजा से मुजफ्फरपुर तक 75 किमी की कांवर लेकर पैदल यात्रा के बाद थक कर चूर हो चुके कांवरियों ने जब आरडीएस कालेज में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाबा भोले की भजन सुनी तो उनमें उर्जा का नया संचार जागृत हुआ। कांवरियों ने भी हर हर महादेव की जयकारे लगाते रहें। कार्यक्रम में कुल नौ संस्थाओं व कलाकारों की शिव भक्ति पर आधारित भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी, सुष्मिता झा के संक्षिप्त संबोधन से शुरू किया गया। प्रथम प्रस्तुति भगवान बुद्ध एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के कलाकारों द्वारा किया गया।

रूबी कुमारी, श्रेया झा ने शिव भजनों की शानदार प्रस्तुति की। बोल बम के नारा बा बाबा एक सहारा बा गीत ने कांवरिया शिविर को शिवमय कर दिया। वहीं, पारंपरिक लोकगीतों पर आधारित शिव भजनों पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर नाचते-गाते हुए दिखाई दिए। संगत कलाकारों ने भी खुब सहयोग दिया। जिसमें आर्गन राजू कुमार, ढोलक सुशील कुमार, तबला मुकुल कुमार, आक्टो पैड नीरज कुमार की प्रस्तुति हुई। वहीं, नारायण सेवा स्थली के रुपक कुमार द्वारा बसहा पर भोला सवार की शानदार प्रस्तुति हुई। सौम्या राज ने बाबा लेने चलीअऊ हमरो अपन नगरी एवं आस्था दीपाली ने बम बम भोला हो गीत से सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर वरीय लिपिक विकास शाखा नरेंद्र कुमार झा आदि थे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल फलक द्वारा किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।