नगर परिषद में 6.42 करोड़ से बनेंगी 32 सड़कें और नाला
नगर परिषद की बैठक में सभापति दिलीप कुमार की अध्यक्षता में विकास योजनाओं पर चर्चा हुई। 32 सड़क और नाला निर्माण के लिए 6 करोड़ 42 लाख की लागत तय की गई। इसके अलावा, स्ट्रीट लाइट और आवास योजना पर भी काम...
कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद के सभागार में शनिवार को सभापति दिलीप कुमार की अध्यक्षता में सामान्य परिषद की बैठक हुई। इसमें विकास योजनाओं के चयन व क्रियान्वयन पर चर्चा हुई। सभापति ने कहा कि नप में छह करोड़ 42 लाख की लागत से 32 सड़क व नाला का निर्माण होगा। इसमें हॉस्पिटल रोड, कांटी थाना रोड, नरसंडा से पकड़ी रोड समेत अन्य महत्वपूर्ण सड़कें शामिल हैं। स्ट्रीट लाइट व आवास योजना पर भी कार्य चल रहा है। सफाई के लिए कार्य एजेंसी नए साल में आएगी।
पार्षद इनरदेव राम, चंदन कुमार पांडेय आदि ने योजनाओं के चयन में पारदर्शिता रखने व पार्षदों के कार्यों की जानकारी मांगी। सुचारू नल जल व सार्वजनिक चौक-चौराहों पर शौचालय निर्माण की मांग की गई। उपसभापति अजय गुप्ता ने कहा कि नगर परिषद में सौंदर्यीकरण के लिए लाइटिंग व सुचारू यातायात के लिए गार्ड की बहाली की जाएगी। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार, पार्षद शंभू राम, नाथू पासवान, अशोक कुमार चौधरी, आनंद राज, बिनु कुमारी, विजय राम समेत अन्य पार्षदगण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।