ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरशैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियों से होता युवा शक्ति का विकास

शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियों से होता युवा शक्ति का विकास

सकरा के रामेश्वर चेतरु महाविद्यालय स्थित मनोविज्ञान सभाकक्ष में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश प्रसाद सिंह...

शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियों से होता युवा शक्ति का विकास
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 24 Sep 2018 06:04 PM
ऐप पर पढ़ें

सकरा के रामेश्वर चेतरु महाविद्यालय स्थित मनोविज्ञान सभाकक्ष में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश प्रसाद सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से युवाशक्ति को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने का एक सफल अभियान है। स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण व स्वास्थ्य शिविरों से युवाओं को सशक्त कर समाजोपयोगी बनाना है। डॉ. विकास कुमार ने कहा कि युवा शक्ति का विकास शैक्षणिक गतिविधियों के साथ गैर शैक्षणिक गतिविधियों से किया जाता है। इससे युवाशक्ति का शारीरिक, समाजिक व मानसिक विकास होता है। समारोह में डॉ. नीलम राय, प्रदीप कुमार, सौम्य परवीन के साथ महाविद्यालय के छात्र व छात्रा समेत स्वयंसेवक मौजूद थे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें