बेपटरी हुई मैकेनिकल रैक को वापस भेजा
बीते 18 सितंबर को नारायणपुर अनंत स्टेशन के गुमटी संख्या 98 पर बेपटरी हुई मालगाड़ी के मैकेनिकल रैक को वापस भिलाई भेज दिया गया है। बीते दो दिनों से यह न
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बीते 18 सितंबर को नारायणपुर अनंत स्टेशन के गुमटी संख्या 98 पर बेपटरी हुई मालगाड़ी के मैकेनिकल रैक को शनिवार को वापस भिलाई भेज दिया गया है। बीते दो दिनों से यह नारायणपुर अनंत स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर खड़ी थी। यहां इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी और पदाधिकारी रैक की लंबाई आदि की जांच में कर रहे थे। जानकारी हो कि, इससे पहले यह नारायणपुर अनंत स्टेशन के यार्ड में जांच के लिए रखी गई थी। यह भिलाई से रेल लाइन लेकर मुजफ्फरपुर आई थी। ब्लॉक नहीं मिलने की वजह से नारायणपुर में मेन लाइन से यार्ड में शंटिंग किया जा रहा था। इस दौरान यह बेपटरी हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।