ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरफीस वृद्धि के विरोध में नीतीश्वर कॉलेज में प्रदर्शन

फीस वृद्धि के विरोध में नीतीश्वर कॉलेज में प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पार्ट थ्री में नामांकन और परीक्षा फॉर्म की फीस में वृद्धि...

फीस वृद्धि के विरोध में नीतीश्वर कॉलेज में प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 07 Dec 2022 09:41 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता।

पार्ट थ्री में नामांकन और परीक्षा फॉर्म की फीस में वृद्धि के विरोध में बिहार छात्र संघ के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन किया। संघ के जिलाध्यक्ष करण सिंह ने बताया कि स्नातक तृतीय खंड परीक्षा फॉर्म और नामांकन में महाविद्यालय अधिक फीस ले रहा है। पिछले वर्ष 1500 के आसपास फीस थी, जिसे बढ़ाकर इस वर्ष 4500 से भी अधिक कर दिया गया है। विभिन्न मदों के नाम पर अवैध वसूली हो रही है, जिसको अभिलंब बंद किया जाए। छात्र नेता राजा बाबू ने कहा कि विभिन्न मदों में जो फीस ली जा रही है, वह सुविधा महाविद्यालय में नहीं है। मौके पर मो. इकराम, हर्ष चौधरी, राजा ठाकुर, रितिक चौधरी, अमन कुमार, आदित्य कुमार, मोनू कुमार आदि थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें