आरएसएस कॉलेज, चोचहां के दर्जनभर शिक्षक व कर्मचारियों ने गुरुवार को कुलपति आवास के सामने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वर्ष 2019-20 सत्र के छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है। शिक्षक-कर्मचारियों को अनुदान की राशि नहीं मिल पा रही है। इनलोगों ने तदर्श समिति का फिर से गठन करने की मांग की। इसके लिए कुलपति को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्राचार्य को हटाने का मामला भी उठा। उधर, कॉलेज के निवर्तमान प्राचार्य विपिन बिहार सिंह ने भी कुलपति को आवेदन दिया है। कहा है कि कॉलेज में समिति की बैठक नहीं बुलाई गई है। उनके खिलाफ अनाधिकृत रूप से मर्यादा के खिलाफ लिखा गया है। उन्होंने कुलपति से कार्रवाई की मांग की है। इधर, प्रदर्शन कर रहे शिक्षक कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें वर्षों से अनुदान की राशि नहीं मिली है। उन्हें उनका हक दिया जाए। प्रदर्शनकारियों की कुलपति से वार्ता की। उन्होंने इस दिशा में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।उच्च स्तरीय जांच कराने की अनुशंसा :कॉलेज के सचिव डॉ. ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि प्राचार्य गर्वनिंग बॉडी के बिना अकेले ही बैंक अकाउंट का संचालन कर रहे थे। पूरे कागजात मांगे गये तो उन्होंने नहीं दिये। इसके बाद एक जांच कमेटी बनाई गई। कमेटी की रिपोर्ट के बाद उन्हें प्राचार्य से हटा कर दूसरे को प्राचार्य का प्रभार दिया। कई अनियमितता हैं। उन्होंने कहा कि पूरे मामले में विवि से उच्च स्तरीय कमेटी गठन कर जांच की अनुशंसा की गई है। कमेटी में विवि के वरीय अधिकारी, वित्त अधिकारी, ऑडिटर व सीनियर डीन को शामिल करने की मांग की गयी हे। जांच होने तक विपिन बिहारी सिंह को हटाया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर विवि से फैसला लेने की अपील की गई है।
अगली स्टोरी