ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरपुणे में दलितों पर हमले के विरोध में प्रदर्शन

पुणे में दलितों पर हमले के विरोध में प्रदर्शन

पुणे के भीमा कोरेगांव में दलितों पर हुए हमले के विरोध में भीम आर्मी के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने रविवार को शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल से विरोध मार्च...

पुणे में दलितों पर हमले के विरोध में प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSun, 07 Jan 2018 08:37 PM
ऐप पर पढ़ें

पुणे के भीमा कोरेगांव में दलितों पर हुए हमले के विरोध में भीम आर्मी के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने रविवार को शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल से विरोध मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने हमले में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। जुलूस सरैयागंज, कल्याणी व कंपनीबाग समेत कई प्रमुख मार्गों से गुजरा। इस दौरान मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई।

विरोध मार्च में भीम आर्मी के प्रदेश प्रभारी चंदन कुमार पासवान, नवल किशोर प्रसाद, जिलाध्यक्ष संतोष रजक, एससी/ एसटी कर्मचारी संघ के सचिव ज्ञानमोहन, अखिल भारतीय एससी/ एसटी महासंघ के प्रो. विजय कुमार, रविदास महासंघ के रंजीत कुमार के अलावा ललन पासवान, मुकेश पासवान, प्रेम कुमार पासवान, आनंद कुमार, लड्डू सहनी, रामनरेश सहनी, विनय चौधरी, मो. सोहेल कुरैशी, प्रमोद दास व पप्पू रजक के साथ एकलव्य सेना, दलित मुस्लिम मंच, पिछड़ा एकता मंच, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, मूलनिवासी संघ, बामसेफ व अंबेडकर विचार मंच समेत कई संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें