ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसरकारी सेवक घोषित करने की मांग, दिया धरना

सरकारी सेवक घोषित करने की मांग, दिया धरना

मुशहरी, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला किसान सलाहकार संघ की ओर से सलाहकारों को सरकारी...

सरकारी सेवक घोषित करने की मांग, दिया धरना
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 01 Jun 2023 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला किसान सलाहकार संघ की ओर से सलाहकारों को सरकारी सेवक घोषित करने की मांग को लेकर जिला कृषि कार्यालय के समक्ष गुरुवार को धरना दिया गया। सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विमलेश कुमार व सचिव रणधीर कुमार ने कहा कि राज्य सरकार विगत 13 वर्षों से उन लोगों से सरकारी कर्मी की तरह काम ले रही है, लेकिन सरकारी सेवक मानने को तैयार नहीं है।

जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तबतक हम सभी किसान सलाहकार चरणबद्ध आंदोलन करते रहेंगे। धरना को संबोधित करते हुए किसान सलाहकार संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष तिलकेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि हमलोगों को सरकार अविलंब जनसेवक के पद पर समायोजित करे। चार जून को राज्यस्तरीय धरना का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि किसान सलाहकारों को जनसेवक के पद पर समायोजित कर उसके अनुरूप वेतन भुगतान किया जाए। सभा को संबोधित करने वालों में वीरेंद्र कुमार, रंजित कुमार, सुरेश कुमार सुमन, विजय भूषण, अमृता भारती, संजीव कुमार, हैदर, सुनील कुमार, ब्रजभूषण शर्मा, नागेंद्र कुमार, अभिमन्यु कुमार, सत्येंद्र कुमार आदि थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें