सभी अस्पतालों में कोरोना जांच की व्यवस्था करने की मांग
भाकपा माले की कुढ़नी इकाई ने गुरुवार को विशुनपुर गिद्धा में विरोध दिवस मनाया। सरकार से जिले के अस्पताल से लेकर प्रखंड व पंचायत के सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना की जांच व इलाज की समुचित व्यवस्था...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 23 Jul 2020 08:04 PM
ऐप पर पढ़ें
भाकपा माले की कुढ़नी इकाई ने गुरुवार को विशुनपुर गिद्धा में विरोध दिवस मनाया। सरकार से जिले के अस्पताल से लेकर प्रखंड व पंचायत के सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना की जांच व इलाज की समुचित व्यवस्था करने की मांग की। कहा कि बाढ़ पीड़ित परिवारों को अविलंब राहत देने की व्यवस्था की जाए। विरोध दिवस का नेतृत्व भाकपा माले के प्रखंड प्रभारी होरिल राय ने किया। मौके पर मो. सिराजुल बानो खातून, सुरेश प्रसाद गुप्ता, मो. मदिक, अफरोजी खातून, किशोरी राम, महा सुंदर देवी, मो. अफरोज, मो. अख्तर, चंदेश्वर ठाकुर, नथुनी ठाकुर, रूणा देवी, कांति देवी, उर्मिला देवी आदि थे।
