पांच में चार हजार शिक्षकों को चाहिए मुशहरी का स्कूल
मुजफ्फरपुर में पांच हजार शिक्षकों में से चार हजार ने मुशहरी स्कूल में तैनाती की मांग की है। स्थानांतरण के लिए 75 प्रतिशत से अधिक आवेदन मुशहरी के लिए हैं। शिक्षा कार्यालय के अनुसार, 80 प्रतिशत आवेदन...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के पांच हजार में चार हजार शिक्षकों को मुशहरी के ही स्कूल में तैनाती चाहिए। जिले के भीतर स्थानांतरण को लेकर पांच हजार से अधिक आवेदन आए हैं। इनमें 75 फीसदी से अधिक ने मुशहरी के स्कूलों में भेजने का अनुरोध किया है। विभाग से स्थानांतरण और पारस्परिक स्थानांतरण के बाद भी जिले के पांच हजार से अधिक शिक्षकों ने स्थानांतरण को लेकर आवेदन दिया है। इनमें वैसे शिक्षक भी हैं, जिनका स्थानांतरण विभाग की ओर से किया जा चुका है, लेकिन मिले हुए स्कूल से वे संतुष्ट नहीं हैं। इसमें वैसे शिक्षक भी हैं, जिन्हें अबतक एकबार भी स्थानांतरण का मौका नहीं मिला है और वे मनचाही जगह पर जाना चाहते हैं।
शिक्षा कार्यालय के अधिकारी व कर्मियों के अनुसार स्थानांतरण के आए आवेदन में 80 फीसदी महिलाओं के हैं। अधिकारियों का कहना कि मुशहरी के स्कूलों में कुल सीट भी इतनी नहीं है, जितने आवेदक आना चाह रहे हैं। छात्र अनुपात में करना है शिक्षकों का सामंजन जिला स्तर पर कमेटी बनाकर छात्र अनुपात में शिक्षकों का सामंजन करने का आदेश है। मुशहरी में पहले से ही दर्जनों स्कूलों में शिक्षकों की संख्या छात्र अनुपात में अधिक है। ऐसे में शहरी क्षेत्र से कुछ शिक्षकों को प्रखंडों में ही भेजने की तैयारी है। ऐसे में एक फीसदी को भी मनचाही पोस्टिंग नहीं मिल पाएगी। छात्र संख्या के साथ विषय का भी रखना है ध्यान डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने कहा कि छात्र संख्या के साथ विषय का भी ध्यान सामंजन में रखना है। ऐसे में जिस विषय के शिक्षक नहीं होंगे, उन्हीं का सामंजन भी शहरी क्षेत्र में किया जा सकेगा। सभी प्रखंडों से स्कूलवार छात्र संख्या और शिक्षक संख्या मांगी गई है। सामंजन भी पहले दिव्यांग, बीमार का करना है। इसके बाद दूरी के आधार पर महिलाओं का किया जाएगा। तीन हजार से अधिक महिलाओं को परिवार की चिंता स्थानांतरण को लेकर जिन महिलाओं ने आवेदन दिया है, उनमें तीन हजार से अधिक ऐसी हैं जिन्होंने अपने आवेदन में परिवार की देखभाल की मजबूरी बताते हुए मुशहरी के स्कूल की मांग की है। पारू में पदस्थापित अर्चना, सकरा में पदस्थापित अरूणिमा, कुढ़नी में पदस्थापित नेहा समेत सैकड़ों महिलाओं ने आवेदन में दिया है कि घर में छोटे बच्चे हैं और सास बीमार रहती है। ऐसे में मुशहरी का स्कूल दिया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




