Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsDemand for Silver and Gold Soars Ahead of Dhanteras in Muzaffarpur

धनतेरस में सोने-चांदी की अभी से हो रही है बुकिंग, कीमत बढ़ने के बाद भी जबरदस्त डिमांड

संक्षेप: सोने-चांदी के भाव आसमान छू रहे हैं। कीमत में उछाल के बावजूद ग्राहकों के उत्साह में कोई कमी दिखाई नहीं दे रही है। अभी से ही ग्राहकों में चांदी के सिक्का, बिस्कुट एवं सोने की गिन्नी की मांग होने लगी है। बाजार में चांदी की इतनी मांग बढ़ी है कि सभी जगह चांदी भरपूर मात्रा में उपलब्ध भी नहीं है। 

Tue, 14 Oct 2025 09:46 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर
share Share
Follow Us on
धनतेरस में सोने-चांदी की अभी से हो रही है बुकिंग, कीमत बढ़ने के बाद भी जबरदस्त डिमांड

इस धनतेरस चांदी कारोबार की चांदी हो सकती है । सोने की भी खूब मांग है । कीमत में उछाल के बावजूद ग्राहकों के उत्साह में कोई कमी दिखाई नहीं दे रही है। अभी से ही ग्राहकों में चांदी के सिक्का, बिस्कुट एवं सोने की गिन्नी की मांग होने लगी है। ग्राहक धनतेरस तक कीमत बढ़ने की संभावना को देखते हुए पहले से ही बुकिंग कराने लगे हैं। बाजार में चांदी की इतनी मांग बढ़ी है कि सभी जगह चांदी भरपूर मात्रा में उपलब्ध भी नहीं है। विक्रेताओं ने ऑर्डर लेकर स्टॉक करना शुरू कर दिया है। विक्रेताओं के अनुसार शहर में छोटी-बड़ी मिलाकर पांच सौ से अधिक आभूषण की दुकानें हैं।

औसत एक दुकान से 10 लाख तक की चांदी बिकने का अनुमान है। इसमें चांदी के सिक्के, चांदी के बर्तन, चांदी की गणेश लक्ष्मी, चांदी की पूजा सामग्री आदि शामिल है। इसी तरह सोना का कारोबार भी डेढ़ सौ करोड़ तक पहुंच सकता है। विक्रेताओं के अनुसार धनतेरस में निवेश के ख्याल से अधिक ग्राहक सोने और चांदी की खरीदारी करते हैं। बाजार के एक विक्रेता अश्वनी कुमार ने बताया कि धनतेरस में कीमत बढ़ने का एहसास होने पर ग्राहक पहले से ही बुकिंग करा रहे हैं।

वर्तमान में 10 ग्राम की चांदी का सिक्का 2100 है, जबकि बीते वर्ष 1100 था। वहीं, पुराने ब्रिटिश काल के सिक्का 17 सौ में बिका था, अभी तीन हजार के आसपास है। मगर धनतेरस तक यूंही भाव में तेजी रही तो 2500 नये और 4 हजार तक पुराने सिक्के की कीमत पहुंच सकती है। वहीं, बीते वर्ष सोने की गिन्नी की कीमत 51 हजार थी, जबकि वर्तमान मूल्य के अनुसार एक लाख पांच हजार है।

धनतेरस आने में पांच दिन शेष बच गए हैं। उस समय तक बाजार का क्या रूख रहता है, वह उस समय ही पता चल सकेगा। अखिल भारतीय सराफा संघ के द्वारा जारी भाव अखिल भारतीय सराफा संघ के महामंत्री विश्वजीत कुमार ने बताया कि सोमवार को चांदी और सोने के भाव में तेजी बनी रही। कार्यालय सहायक अभय कुमार ने बताया कि कीमत बढ़ने से ग्राहक और विक्रेता दोनों पेशोपेश में हैं। धनतेरस के बाजार पर सभी लोगों की निगाहें टिकी हैं।