जर्जर सड़क को लेकर डीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल
हरपुर बांध चौक से सैदपुर जाने वाली जर्जर सड़क के निर्माण के लिए सड़क निर्माण संघर्ष समिति ने डीएम को मांगपत्र सौंपा। समिति ने 26 दिसंबर को धरना दिया था, जिसमें डीएम ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया...
बंदरा। पिलखी पुल के समीप हरपुर बांध चौक से पीरापुर, पीयर, रामपुरदयाल, रतवारा, महेशपुर, तेपरी होते हुए सैदपुर जाने वाली जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर सड़क निर्माण संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को डीएम को मांगपत्र सौंपा। सदस्य धीरज कुमार और रघुनंदन प्रसाद सिंह उर्फ अमर बाबू ने बताया कि उक्त जर्जर सड़क को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा चौड़ीकरण के साथ नवनिर्माण की मांग को लेकर 26 दिसंबर को डीएम कार्यालय के समक्ष (समाहरणालय परिसर) में दर्जनों लोगों ने धरना दिया था। उस दौरान डीएम ने शनिवार को कार्यालय में मुलाकात करने की बात कही थी। डीएम ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।