Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsDemand for Reconstruction of Dilapidated Road Near Pilkhi Bridge

जर्जर सड़क को लेकर डीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल

हरपुर बांध चौक से सैदपुर जाने वाली जर्जर सड़क के निर्माण के लिए सड़क निर्माण संघर्ष समिति ने डीएम को मांगपत्र सौंपा। समिति ने 26 दिसंबर को धरना दिया था, जिसमें डीएम ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 28 Dec 2024 09:47 PM
share Share
Follow Us on

बंदरा। पिलखी पुल के समीप हरपुर बांध चौक से पीरापुर, पीयर, रामपुरदयाल, रतवारा, महेशपुर, तेपरी होते हुए सैदपुर जाने वाली जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर सड़क निर्माण संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को डीएम को मांगपत्र सौंपा। सदस्य धीरज कुमार और रघुनंदन प्रसाद सिंह उर्फ अमर बाबू ने बताया कि उक्त जर्जर सड़क को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा चौड़ीकरण के साथ नवनिर्माण की मांग को लेकर 26 दिसंबर को डीएम कार्यालय के समक्ष (समाहरणालय परिसर) में दर्जनों लोगों ने धरना दिया था। उस दौरान डीएम ने शनिवार को कार्यालय में मुलाकात करने की बात कही थी। डीएम ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें