ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरबिना पॉश के राशन वितरण कराने की मांग

बिना पॉश के राशन वितरण कराने की मांग

फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की एक बैठक सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित अपना बाजार पर जगत राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में डीलरों ने कहा कि प्रशासन पॉश के बगैर राशन वितरण की इजाजत दे। डीलरों का कहना...

बिना पॉश के राशन वितरण कराने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 20 Jul 2020 07:53 PM
ऐप पर पढ़ें

फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की एक बैठक सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित अपना बाजार पर जगत राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में डीलरों ने कहा कि प्रशासन पॉश के बगैर राशन वितरण की इजाजत दे। डीलरों का कहना था कि पॉश पर अंगूठा लगाकर लाभुक राशन लेते है। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। अगर इसकी इजाजत नहीं मिली तो सभी डीलर राशन वितरण कार्य बंद कर देंगे। डीलर राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि भारी संख्या में लाभुक राशन के लिए आते है। इससे भी संक्रमण का खतरा है। इसके अलावा तीन सूत्री मांगों को लेकर डीलरों ने आवाज बुलंद की। इसमें राशन पंजी पर वितरण करने, फ्री चावल वितरण का मार्जिन मनी उपलब्ध कराने, डीलरों को साबुन सैनेटाइजर उपलब्ध कराने आदि की मांग शामिल है। मौके पर सचिव रामपुकार साह, रामदेव चौधरी, श्रीनारायण सिंह, दिलीप कुमार, नवल कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें