बीआरएबीयू में पैट के रिजल्ट की हो रही दोबारा जांच
मुजफ्फरपुर में बीआरए बिहार विवि के छात्र पिछले पांच महीने से पैट 2022 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। विवि प्रशासन के अनुसार, पैट 2022 का रिजल्ट जारी होने तक पैट 2023 की परीक्षा नहीं होगी। साक्षात्कार...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में पैट 2022 के रिजल्ट का छात्र पिछले पांच महीने से इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट की अब दोबारा जांच की जा रही है। इस रिजल्ट में देरी से पैट 2023 की परीक्षा में भी देर हो रही है। विवि प्रशासन का कहना है कि जब तक पैट 2022 का रिजल्ट जारी नहीं होता तब तक पैट 2023 की परीक्षा नहीं होगी। पैट 2023 की परीक्षा लेने से पहले एक बार फिर से आवेदन के लिए पोर्टल खोला जाएगा।
बीआरएबीयू में सितंबर महीने में पैट का साक्षात्कार पूरा हो गया है। इसके बाद बीआरएबीयू के पीजी विभागों ने पैट 2021 की रिक्तियां नहीं भेजी हैं। इस कारण पैट का रिजल्ट जारी करने में देरी हुई। पीजी विभागों की ओर से रिक्तियां भेजने के बाद पैट के रिजल्ट जारी करने के लिए विवि प्रशासन की तरफ से कमेटियों का गठन हुआ। इसमें एक कमेटी छात्रों के एकेडमिक दस्तावेजों की जांच के लिए और एक कमेटी रोस्टर बनाने के लिए थी। सूत्रों ने बताया कि सारी कमेटियों ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। इसके बाद भी पैट का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि पैट के रिजल्ट की दोबारा जांच हो रही है। कहीं कुछ छूट नहीं जाए इसलिए रिजल्ट को दोबारा देखा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।