Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsDelay in Hospital Admission of Rape Victim Mother s Testimony in Muzaffarpur POCSO Court
बच्ची की मां ने कहा, पीएमसीएच में भर्ती करने में की गई देरी

बच्ची की मां ने कहा, पीएमसीएच में भर्ती करने में की गई देरी

संक्षेप: मुजफ्फरपुर में कुढ़नी दुष्कर्म कांड में मृत बच्ची की मां ने विशेष पॉक्सो कोर्ट में गवाही दी। उसने बताया कि उसकी बेटी को पीएमसीएच में भर्ती करने में देरी हुई, जिससे बच्ची एंबुलेंस में घंटों पड़ी रही।...

Tue, 22 July 2025 11:52 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कुढ़नी दुष्कर्म कांड में मंगलवार को मृत बच्ची की मां की विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-तीन में गवाही हुई। उसने कोर्ट को बताया कि पीएमसीएच में भर्ती में देरी की गई। उसकी बच्ची एंबुलेंस में घंटों पड़ी रही। जब वहां कुछ लोग पहुंचे और हो-हल्ला किया तब जाकर उसकी बेटी को पीएमसीएच में भर्ती किया गया। विशेष कोर्ट के समक्ष कुछ अन्य गवाहों ने भी अपनी गवाही में इसका समर्थन किया है। विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-तीन ने उसकी गवाही में यह बात दर्ज की है। इससे पहले भी पीएमसीएच में घायल बच्ची को भर्ती करने में देरी का आरोप लगाया गया था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

हालांकि, तब पीएमसीएच प्रबंधन ने इससे इनकार किया था। बच्ची की मां कोर्ट में कहा है कि गंभीर रूप से घायल उसकी बेटी को 26 मई को पहले कुढ़नी पीएचसी में भर्ती कराया गया था। उसी दिन उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। स्थिति बिगड़ने पर उसे 31 मई को एसकेएमसीएच से पीएमसीएच रेफर कर दिया। जब वह बेटी को लेकर पीएमसीएच पहुंचीं तो तत्काल भर्ती नहीं किया गया। बेटी घंटों एंबुलेंस में पड़ी रही। काफी हो हल्ला के बाद उसे पीएमसीएच में भर्ती किया गया, जहां एक जून को उसकी मौत हो गई। विदित हो कि कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक गांव में 26 मई को दुष्कर्म के बाद नौ वर्षीया बच्ची का गला रेतने के साथ शरीर को चाकू से गोद दिया था। इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई थी। बालिका की मां ने रोहित सहनी को नामजद आरोपित बनाते हुए कुढ़नी थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने उसी दिन रोहित को गिरफ्तार कर लिया था। 27 मई से वह न्यायिक हिरासत में है।