ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरएईएस के संदिग्ध मरीज की मौत, एक भर्ती

एईएस के संदिग्ध मरीज की मौत, एक भर्ती

तीन दिन से था इलाजरत समस्तीपुर जिले के लौगोनिया गांव का रहने वाला था मृत बच्चा पारू प्रखंड के एक बच्चे को एसकेएमसीएम में किया गया भर्ती एसकेएमसीएच के पीआईसीयू में तीन दिनों से इलाजरत एईएस के...

एईएस के संदिग्ध मरीज की मौत, एक भर्ती
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 29 Jul 2017 08:01 PM
ऐप पर पढ़ें

तीन दिन से था इलाजरत समस्तीपुर जिले के लौगोनिया गांव का रहने वाला था मृत बच्चा पारू प्रखंड के एक बच्चे को एसकेएमसीएम में किया गया भर्ती एसकेएमसीएच के पीआईसीयू में तीन दिनों से इलाजरत एईएस के संदिग्ध मरीज की शनिवार की दोपहर मौत हो गई। मृतक बच्चा समस्तीपुर जिले के लौगोनिया गांव के रमेश कुमार का 11 वर्षीय पुत्र आयूष कुमार था। उसे चमकी बुखार की शिकायत के बाद बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर ने उसकी मौत की पुष्टि करते हुए अस्पताल प्रशासन को इसकी सूचना दे दी है। मृतक के पिता रमेश कुमार ने बताया कि आयूष को एक सप्ताह पूर्व तेज बुखार के साथ चमकी हुआ था। समस्तीपुर में निजी डॉक्टर से इलाज कराने के बाद दरभंगा के लहेरियासराय के एक निजी नर्सिंग होम में ले गए। वहां भी सुधार नहीं होने पर बच्चे को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, चमकी बुखार की शिकायत पर शनिवार को पारू के बबलू कुमार की चार वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी को भर्ती किया गया। पीआईसीयू में रखकर उसका इलाज किया जा रहा है। एईएस का संदिग्ध मरीज मानकर डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि एक मरीज की मौत हो गई है। उसे तेज बुखार के कारण गंभीर हालत में भर्ती किया गया था। पैथोलॉजिकल जांच रिपोर्ट नहीं आने के कारण बीमारी की सही जानकारी नहीं हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें