साइबर फ्रॉड ने दो बैंक खातों से एक लाख उड़ाए
साइबर फ्रॉड ने बालूघाट निवासी विनीता कुमारी के बैंक खाते से 74 हजार रुपये उड़ा लिया। इस संबंध में उन्होंने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 08 Jul 2020 09:14 PM
ऐप पर पढ़ें
साइबर फ्रॉड ने बालूघाट निवासी विनीता कुमारी के बैंक खाते से 74 हजार रुपये उड़ा लिया। इस संबंध में उन्होंने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। उसके पति पटना के एक अस्पताल में कार्यरत हैं। साइबर फ्रॉड ने अलग-अलग तिथियों में उसके खाते से उक्त रुपये की निकासी कर ली। वहीं, इमामगंज निवासी मुकेश ठाकुर के बैंक खाते से साइबर फ्रॉड ने 28 हजार रुपये की निकासी कर ली। इस संबंध में उन्होंने नगर थाने में एफआईआर कराई है।
