साइबर ठग ने 1.15 लाख उड़ाए
मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र में राहुल रजक ने एक निजी फाइनेंस कंपनी से 2 लाख रुपये का लोन लिया। लोन की राशि आते ही साइबर अपराधियों ने उसे कॉल की और एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा। इसके बाद राहुल...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 13 Aug 2025 02:34 AM

मुजफ्फरपुर। कुढ़नी थाना के छाजन संग्राम गांव निवासी राहुल रजक ने एक निजी फाइनेंस कंपनी से दो लाख रुपये का लोन लिया था। लोन की राशि खाते में आते ही साइबर शातिरों ने उसे कॉल की। ईएमआई की राशि जमा कराने के लिए उसे एक एप डाउनलोड कराया। इसके बाद राहुल का मोबाइल हैक हो गया। इस तरह मोबाइल बैंकिंग एप का उपयोग कर साइबर शातिरों ने उसके खाते से 1.15 लाख रुपये उड़ा लिए गए। इस संबंध में उसने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

लेखक के बारे में
Hindustanहिन्दुस्तान भारत का प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग अखबार के रिपोर्टरों ने की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




