ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरखाता नंबर बदलवाने के लिए ग्राहक लगा रहे चक्कर

खाता नंबर बदलवाने के लिए ग्राहक लगा रहे चक्कर

खाता नंबर बदलवाने के लिए ग्राहक लगा रहे चक्कर

खाता नंबर बदलवाने के लिए ग्राहक लगा रहे चक्कर
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 19 Aug 2020 03:52 AM
ऐप पर पढ़ें

खाता नंबर बदलवाने के लिए ग्राहकों को बैंक शाखा का चक्कर लगाना पड़ रहा है। जबकि बड़ी संख्या में ग्राहक कोरोना संक्रमण के खतरों के कारण शाखा जाने से परहेज कर रहेहैं। खाता संख्या नहीं बदलवाने की स्थिति में ग्राहकों के समक्ष कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। खाता नंबर के अलावा पासबुक व चेकबुक बदलने की कवायद शुरू हो चुकी है। यह स्थिति बड़े बैंकों के छोटे बैंकों में विलय से बनी है। फिलहाल जिले में बैंक ऑफ बड़ौदा में विजया बैंक व देना बैंक को मर्ज किया जा रहा है। पताही स्थित विजया बैंक के शाखा को बैंक ऑफ बड़ौदा में मर्ज संपन्न हो चुका है। अब एसएमएस व ई मेल के माध्यम से विजया बैंक के ग्राहकों को खाता नंबर, पासबुक व चेकबुक बदलने के लिए सूचित किया जा रहा है। कोरोना संकट के बीच शाखा जाने से ग्राहक हिचक रहे हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा के उप क्षेत्रीय प्रबंधक सीबीपी वर्मा ने बताया कि बैंक शाखा मर्ज होने से खाता नंबर के अलावा पासबुक व चेकबुक बदलने की प्रक्रिया चल रही है। यह बेदह आसान प्रक्रिया है। इसके लिए ग्राहकों को सूचित किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें